राजा रघुवंशी से ही शादी करवाना चाहते थे सोनम के पिता, पड़ोसी बोले- घर से झगड़े की आवाजें आती थीं
राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा से शादी नहीं करना चाहती थी सोनम
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. मेघालय पुलिस सोनम रघुवंशी और अन्य आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. इस मामले में हर रोज कोई-ना-कोई खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर सामने आ रही है कि सोनम के पिता देवी सिंह राजा से ही अपनी बेटी की शादी करवाना चाहते थे. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि पहली बार जब सोनम के लिए राजा का रिश्ता आया तो सोनम ने इसके लिए ना कह दिया था. उसने इस बारे में अपनी मां को सारी बातें बता दी थी. वहीं देवी सिंह ने जोर देकर कहा था कि शादी उनकी मर्जी से होगी.
सोनम के भाई को पसंद था राजा
मेघालय पुलिस 17 जून से इंदौर में है. पुलिस ने राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा के परिजनों से पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा रघुवंशी को सोनम के लिए पसंद कर लिया था. गोविंद ने कहा था कि राजा और उसके परिजन दोनों अच्छे हैं. लेकिन सोनम ने राजा से शादी के लिए मना कर दिया था और अपनी मां को बता दिया था. देवी सिंह रघुवंशी इस बात पर अड़ गए थे कि सोनम की शादी राजा से ही होनी चाहिए.
#BreakingNews : पिता की जिद के बाद सोनम ने की थी राजा से शादी, पड़ोसियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे…#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi #rajaraghuvanshicase #indorecouplecase #VistaarNews @BargaleDeepesh @punitvj pic.twitter.com/K3aScxckGz
— Vistaar News (@VistaarNews) June 21, 2025
पड़ोसी बोले- झगड़े की आवाजें आती थीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी के पड़ोसियों से पूछताछ की. पड़ोसियों ने बताया कि राजा और सोनम के रिश्तों को लेकर झगड़े हुआ करते थे. सोनम के चिल्लाने की आवाज बाहर आती थी. पड़ोसियों ने ये बताया कि शादी तय होने के बाद झगड़े और बढ़ गए थे. आवाज बाहर तक आती थी, किसी ने कुछ नहीं कहा क्योंकि ये उनके घर का मामला था.
‘लेस्बियन है सोनम रघुवंशी’
राजा रघुवंशी के परिवार के पंडित ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने सोनम को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि सोनम लेस्बियन है और उसका एक लड़की के साथ समलैंगिक संबंध है. पंडित अजय दुबे का दावा है कि सोनम पिछले 2 सालों से उस लड़की के साथ रिलेशन में है यानी दोनों का अफेयर चल रहा है. उन्होंने कहा- ‘सोनम की कुंडली में मैंने पहले ही देख लिया था कि वह समलैंगिक है. उसकी कुंडली में 2 महिला का जिक्र था. उस महिला के साथ सोनम के संबंध हो सकते हैं.’
ये भी पढ़ें: कौन है एडवोकेट फैजान, जिसने सोनम का केस लड़ने की जताई इच्छा? शाहरुख खान विवाद से भी जुड़ा है नाम
सोनम के परिजनों ने छुपाए राज
ज्योतिषाचार्य अजय दुबे ने कहा कि सोनम की कुंडली में राहू था. इसके साथ ही उस पर साढ़ेसाती भी चल रही थी. सोनम के परिवार ने यह सभी बातें राजा के परिजनों से छिपाई. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड में 8 से 10 लोग शामिल हो सकते हैं.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में ‘मिस्ट्री गर्ल’ की एंट्री
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम की दोस्त बताई जाने वाली अलका नाम की नई लड़की की एंट्री हो गई है. राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी का कहना है कि अलका सोनम की काफी करीबी दोस्त है. इस हत्याकांड में अलका भी शामिल हो सकती है. अगर उससे पूछताछ की जाएगी तो कई और खुलासे हो सकते हैं.