राजा रघुवंशी के भाई का बड़ा दावा, सोनम को बचा रहीं उसकी सहेलियां

MP News: विपिन ने ये भी आशंका जताई है कि गोविंद (सोनम रघुवंशी के भाई) के ऑफिस में काम करने वाली दोनों लड़कियां भी इस मामले में शामिल थीं. अब ये दोनों सोनम को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
Indore businessman Raja Raghuwanshi murder case hearing in Meghalaya court

राजा रघुवंशी के भाई विपिन का बड़ा दावा - सोनम की सहेलियां उसे बचा रही हैं

Sonam Raghuwanshi Murder Conspiracy: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय के सोहरा कोर्ट में गुरुवार (11 दिसंबर) को सुनवाई हुई. हत्याकांड में आरोपी राज, विकास, आकाश और आनंद को पेश किया गया. वहीं मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय के सामने पेश किया गया. इसके साथ ही सोनम की दो सहेलियों को भी इंदौर के ई-सेवा केंद्र के जरिए वर्चुअली पेश किया गया. इसके बाद से ही दोनों सहेलियां मीडिया से बचते हुए नजर आ रही हैं.

सोनम को बचाने की कोशिश की जा रही है- विपिन

राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा किया है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक विपिन ने कहा कि दोनों (सोनम की दोनों सहेलियों) में से एक का बयान आज (गुरुवार) को पूरा हो चुका है. अब डिफेंस के पूरे बयान हो चुके हैं, उनके बयान में बदलाव नजर आ रहा है. उनका ये भी दावा है कि डिफेंस ने बयान में फेरबदल किया है.

विपिन ने ये भी आशंका जताई है कि गोविंद (सोनम रघुवंशी के भाई) के ऑफिस में काम करने वाली दोनों लड़कियां भी इस मामले में शामिल थीं. अब ये दोनों सोनम को बचाने की कोशिश कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोर्ट में किस तरह के बयान हुए हैं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन डिफेंस के बयान में बदलाव आया है.

ये भी पढ़ें: Indigo Crisis Indore: इंदौर में इंडिगो की 10 फ्लाइट कैंसिल, मुंबई, दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

हनीमून के बहाने राजा की हत्या की साजिश

इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी सोनम रघुवंशी के साथ इसी साल 11 मई को हुई थी, जिसके बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए थे. हनीमून के दौरान सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राजा कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्‍या की साजिश रची. मेघालय पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर 2 जून को राजा का शव बरामद किया. सीसीटीवी फुटेज और कड़ियां जोड़ते हुए मेघालय पुलिस ने इस मामले में सोनम, राज, विकास, आकाश और आनंद को आरोपी बनाया गया है. इस मामले में सोहरा कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

ज़रूर पढ़ें