सोनम रघुवंशी ने शिलांग जेल से किसे तीन बार कॉल किया? हफ्ते में एक बार बात करने की है इजाजत
सोनम रघुवंशी (फाइल तस्वीर)
Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम रघुवंशी मेघालय के शिलांग जिला जेल में बंद है. जुर्म सिद्ध होता है तो सोनम को उम्र भर इसी जेल में रहना होगा. इस जेल में कुल 496 कैदी हैं, जिनमें मात्र 19 महिला कैदी हैं. सोनम इस जेल में 20वीं महिला कैदी बनी हैं. सोनम इस जेल में दूसरी महिला कैदी है, जो हत्या के मामले में बंद है. उसे जेल वार्डन के ऑफिस के पास बनी जेल में रखा गया है, उसके साथ 2 सीनियर विचाराधीन महिला कैदी और सजा काट रही कैदी उस पर निगरानी रख रही है. दूसरी ओर जेल प्रशासन नें सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी हुई है.
हफ्ते में एक कॉल करने की इजाजत
वहीं सोनम रघुवंशी को जेल से हफ्ते में एक बार फोन पर बात करने की छूट मिल गई है. अब तक उसने तीन बार फोन लगाया है लेकिन ये खुलासा नहीं हुआ कि परिवार के किस सदस्य से बात की. माना जा रहा है कि माता-पिता से बात हुई है, क्योंकि भाई गोविंद पहले ही बोल चुका है कि मैं बहन से रिश्ता तोड़ चुका हूं. दोषी होने पर फांसी दिलाने में राजा के परिजन की मदद करूंगा. सोनम ने अब तक तीन बार फोन पर परिवार से बात की है.
ये भी पढ़ें: 4000 की आबादी और 5600 कार्ड… Morena में जॉब कार्ड के नाम पर गजब का फर्जीवाड़ा
राजा के भाई ने की नार्को टेस्ट की मांग
राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने राजा की हत्या की बात कबूल कर ली है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है. उन्होंने सवाल उठाया है कि जब 8 दिन की पुलिस रिमांड में सोनम ने कुछ नहीं बताया, तो 2 दिन की रिमांड में वह क्या बता देगी? सचिन ने अदालत से सोनम का नार्को टेस्ट कराने की अपील की है. इस हत्या में तीन और चेहरे शामिल हैं, जिनके सामने आने से पूरी कहानी बदल सकती है.