Rajgarh Viral Video: पीएमश्री स्कूल के LED पर चलने लगा पोर्न, क्लास में मौजूद थे बच्चे, वायरल वीडियो पर प्रिंसिपल की आई सफाई
पीएमश्री स्कूल, सुठालिया, राजगढ़
MP News: राजगढ़ जिले के सुठालिया कस्बे में स्थित पीएम श्री विद्यालय एक वायरल वीडियो के चलते चर्चा के केंद्र में है. सोशल मीडिया पर फैले इस वीडियो में कक्षा के भीतर छात्र-छात्राओं को अश्लील फिल्म देखते हुए नजर आ रहे है. मामला सामने आने के बाद जहां प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई, वहीं आज विस्तार न्यूज़ की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. राजधानी भोपाल से 150 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद विस्तार न्यूज की टीम सुठालिया के दशहरे मैदान के पास स्थित इस स्कूल में पहुंची. मुख्य द्वार पर बड़े अक्षरों में लिखा है, “ज्ञान के लिए प्रवेश”. गेट से अंदर जाते ही सबसे पहले प्राचार्य का कक्ष दिखाई दिया, जहां से विद्यालय का प्रशासनिक संचालन होता है.
वीडियो हुआ वायरल
प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने कक्षा क्रमांक 1 स्थित है. ये वही कक्षा है जिसमें 12वीं साइंस के छात्रों द्वारा ‘पोर्न वीडियो’ देखने का मामला सामने आया था. हमारी टीम जब इस कक्षा में अंदर पहुंची तो सबसे पहले दीवार पर लगा 72 इंच का बड़ा LED टीवी ध्यान खींचने लगा. यही वह स्क्रीन है जिस पर पोर्न चलाई गई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. टीवी के पास एक ब्लैकबोर्ड है, कक्षा की अन्य दीवारों पर महान पुरुषों के नाम और प्रेरणादायक उद्धरण अंकित हैं. छात्रों के बैठने के लिए बेंच टेबल लगी हुई है. इन टेबलों पर अश्लील शब्द लिखे हुए मिले, जिन्हें पढ़ा भी नहीं जा सकता है. यह स्थिति न केवल अनुशासन पर सवाल खड़े करती है, बल्कि विद्यालय की निगरानी व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न उठाती है.
लंबे समय से कैमरे हैं बंद
कक्षा के कोनों में CCTV कैमरे लगे थे. हालांकि, स्कूल स्टाफ ने बताया कि इस कक्षा का कैमरा लंबे समय से बंद पड़ा है. पूरे स्कूल में करीब 16 कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए प्राचार्य कक्ष में एक मॉनिटर स्क्रीन लगी हुई है. लेकिन जिस कक्षा में पोर्न देखी गई थी, वहां का कैमरा बंद है. लंबे समय से कैमरा बंद है. यह लापरवाही सीधे तौर पर इस सवाल को जन्म देती है कि आखिर इतने CCTV बंद क्यों है? विद्यालय में कुल 11 कक्षाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन इस एक घटना ने पूरे स्कूल की छवि पर नकारात्मक असर डाला है. स्थानीय लोगों और अभिभावकों में इसको लेकर गुस्सा है. उनका कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
स्कूल में पढ़ते है हजार बच्चे
स्कूल में लगभग 40 टीचर हैं, लेकिन इनमें से किसी को भी नहीं पता है कि बच्चों ने पॉर्न वीडियो कब और कैसे देख लिया. इसके अलावा बता दें कि बड़ी संख्या में छात्र इस स्कूल में पढ़ाई करते हैं, लगभग हजार बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़ें: Gwalior News: पूरे देश में शान से लहराया जाता है ग्वालियर का बना हुआ तिरंगा, 90 फीसदी महिलाएं तैयार करती हैं तिरंगा
प्रिंसिपल ने लगाए आरोप
नए प्रिंसिपल हेमंत यादव का आरोप है कि जो हुआ है सब पुराने प्रिंसिपल के कार्यकाल में ही हुआ है, क्योंकि जिस यूट्यूबर ने वीडियो को वायरल किया है. उसने प्रिंसिपल को धमकी दी थी कि यदि 50 हजार रुपये नहीं दोगे तो वीडियो वायरल कर दूंगा. इसके बाद प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत कर दी है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
वहीं पुराने प्रिंसिपल अशोक गुप्ता का कहना है कि उन्हें मालूम ही नहीं यह सब कब हो गया. जब इस पूरे मामले की इंक्वारी की जा रही है, तब मालूम पड़ा कि बच्चों का पोर्न देखते हुए वीडियो सामने आया है.