Rajgarh: किन्नरों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा; 2 गुटों में जमकर मारपीट, निर्वस्त्र करके बरसाए लात-घूंसे
राजगढ़ में बीच सड़क पर किन्नरों के 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई.
Rajgarh Transgender High Voltage Drama: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में शुक्रवार को बीच सड़क पर किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाई दिया. किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दूसरे जिले से किन्नरों के आने से स्थानीय किन्नर भड़क गए और कपड़े उतारकर बाहरी किन्नरों को दौड़ा-दौड़ाकर लात घूंसों से पीटा.
काफी देर तक चलता रहा ड्रामा
मामला सुठालिया इलाके का है. यहां स्थानीय किन्नरों ने जैसे ही बाहरी किन्नरों को देखा वो आग बबूला हो गए. इसके बाद दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. सड़क पर काफी देर तक किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
ये भी पढ़ें: Maihar: एंबुलेंस में प्रसव के बाद परिजनों से धुलवाई गाड़ी; वीडियो सामने आया तो करने लगे लीपापोती, कहा- अपनी मर्जी से सफाई की
बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं हुई
किन्नरों के दो गुटों में हो रही मारपीट के दौरान कई लोग मौके पर मौजूद थे. लेकिन कोई भी किन्नरों की लड़ाई में बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका. मौके पर मौजूद सभी लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देखते रहे.
बाहरी किन्नरों को पकड़कर थाने ले गए
स्थानीय किन्नरों ने पहले तो बाहरी किन्नरों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद वो बाहरी किन्नरों को पकड़कर थाने ले गए. जहां पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया. हालांकि पुलिस ने किसी भी पक्ष पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
दूसरे इलाके में वसूली का आरोप लगाया
सुठालिया इलाके के रहने वाले किन्नरों का आरोप है कि दूसरे जिले में रहने वाले कुछ किन्नर हमारे क्षेत्र में आ गए हैं. बाहरी किन्नर जबरन यहां लोगों से वसूली कर रहे हैं और जब उन्हें पैसे लेने से मना किया गया तो वो मारपीट करने लगे. वहीं दूसरे गुट का कहना है कि वो बाहर से नहीं आए हैं और कई सालों से क्षेत्र में ही रह रहे हैं. थाने में भी काफी देर तक दोनों गुटों में काफी देर तक बहस होती रही. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद फिलहाल दोनों पक्षों के बीच मामला शांत हो गया है.