राजपूत समाज ने दशहरा पर किया शस्‍त्र पूजन, पत्रकारिता जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों को किया गया सम्‍मानित

MP News: संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट भदोरिया ने महाराणा प्रताप भवन के निर्माण के विषय में जानकारी दी और आगामी 14 दिसंबर 2025 को होने वाले 8वें युवक युवती परिचय सम्मेलन, महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा स्मृति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 100 बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लक्ष्य के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की.
Program organized by Rajput community

राजपूत समाज द्धारा आयोजित कार्यक्रम

MP News: भोपाल में मध्य प्रदेश राजपूत समाज संस्था का 56वाँ विजयदशमी शस्त्र पूजन, प्रतिभा सम्मान एवं छात्रवृत्ति वितरण समारोह आज भव्य रूप से संस्था के चार इमली, मेन रोड नंबर 3 स्थित महाराणा प्रताप भवन में संपन्न हुआ. संस्था के अतिरिक्त महासचिव ऋतुराज सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सुबह मां दुर्गा की आरती के साथ शुरू हुआ और फिर आरती के उपरांत शास्त्रों का विधिवत पूजन किया गया.

संस्था के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट भदोरिया ने महाराणा प्रताप भवन के निर्माण के विषय में जानकारी दी और आगामी 14 दिसंबर 2025 को होने वाले 8वें युवक युवती परिचय सम्मेलन, महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा स्मृति छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 100 बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लक्ष्य के विषय में विस्तृत जानकारी साझा की.

पत्रकार जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों को किया सम्‍मानित

इसके उपरांत पत्रकारिता जगत के छह प्रमुख प्रतिनिधियों को अतिथि प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया. इनमें मृगेंद्र सिंह प्रधान संपादक, पब्लिक वाणी, बृजेश राजपूत मुख्य संपादक विस्तार न्यूज़ चैनल, महेंद्र प्रताप सिंह स्थानीय संपादक पत्रिका समाचार पत्र, धनंजय प्रताप सिंह स्टेट ब्यूरो हेड नवदुनिया जागरण ग्रुप, आदेश प्रताप सिंह न्यू पोर्टल और अनिल सिंह कुशवाह संवाददाता लेखक न्यूज़ शामिल थे.

विशेष सफलता पाने वाली समाज की प्रतिभाओं को भी किया सम्‍मानित

कार्यक्रम में समाज की उन प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विशेष सफलता प्राप्त की थी. सम्मानित प्रतिभाओं में समृद्ध सिंह तोमर (बैडमिंटन एवं शतरंज), श्रेष्ठ सिंह तोमर (शतरंज), समीक्षा राजपूत (फुटबॉल), अदिति सुरमा (फुटबॉल), रहानिया सिंह भदोरिया (एसओएफ इंटरनेशनल कंप्यूटर साइंस ओलंपियाड), प्रनील सिंह भदोरिया (एसओएफ इंटरनेशनल कंप्यूटर साइंस ओलंपियाड), निशा ठाकुर (जेईई), प्रियांश सिंह मंडलोई (मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग रोबोटिक्स), आकृति सिंह राजावत (कराटे), ईनिका सिंह (दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रथम स्थान), अक्षिका सिंह (आकाशवाणी गजल, गायन एवं भजन लोकगीत), आनंदी सिंह राजावत (दसवीं कक्षा, सीबीएसई बोर्ड, 98.8%), जयदित्य सिंह (12वीं कक्षा, सीबीएसई बोर्ड, 90.40%), देवांश सिंह (भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड), वीर प्रताप सिंह राजावत (कुश्ती चैंपियनशिप 2025), दिव्यांशी सिंह (एडवोकेट, वकालत) और अनिरुद्ध सिंह तोमर (शिक्षा क्षेत्र) शामिल थे.

ये भी पढे़ं- दशहरा पर सिंधिया का शाही अंदाज, महाराजा की वेशभूषा में की कुलदेवता की पूजा, CM मोहन यादव ने भी किया शस्त्र पूजन

छात्रों को प्रदान की स्‍मृति छात्रवृति

स्मृति छात्रवृत्ति योजना 2025 के अंतर्गत होनहार छात्रों को 1000 रुपए प्रति माह के हिसाब से तीन-तीन माह की छात्रवृत्ति प्रदान की गई. इस अवसर पर नैंसी तोमर, भूमिका सेंगर, अमृता राजपूत, वंश सिंह राजपूत, कनिका सिंह सिसोदिया, सेजल ठाकुर, आनंदी सिंह राजावत, कुणाल सिंह राजपूत और देवांश ठाकुर को अतिथि द्वारा छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए.

कार्यक्रम में संस्था के भोपाल जिला के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह परिहार और जिला सचिव राजदीप सिंह चौहान को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए.

ज़रूर पढ़ें