Ram Navami: CM मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने किया कन्या पूजन, हाथों से खिलाया खाना
CM मोहन यादव और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान
Ram Navami: चैत्र नवरात्री का समापन रामनवमी के पावन अवसर पर हो रहा है. वहीं रामनवमी पर देशभर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस दिन चैत्र नवरात्रि की महानवमी भी है, जिसके चलते कन्या भोज की कराया जा रहा है. इसी कड़ी में सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कन्या पूजन किया और आशीर्वाद लिया.
शिवराज सिंह चौहान ने घर में किया कन्या पूजन
आज मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपने भोपाल स्थित निज निवास पर कन्याओं का स्वागत किया. शिवराज सहित पूरे परिवार ने इसमें भाग लिया. शिवराज सिंह ने तो अपने हाथों से लड़कियों को भोजन भी खिलाया.
ये भी पढ़ें- Ram Navami: उज्जैन में भगवान राम के रंग में रंगे बाबा ‘महाकाल’, भांग-ड्रायफ्रूट से हुआ भव्य श्रृंगार
CM मोहन यादव ने लिया कन्याओं का आशीर्वाद
वहीं चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन एवं रामनवमी के पावन अवसर पर सीएम मोहन यादव नर्मदापुरम में समर्थ दादा गुरु भैया जी सरकार के सान्निध्य में दादा दरबार कुटी में पूजा-अर्चना एवं देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजा किया. उन्होंने कहा किजगत कल्याणी मां भगवती एवं पुण्यसलिला मां नर्मदा की कृपा समस्त प्रदेशवासियों पर बरसती रहे; सबका मंगल और कल्याण हो, यही करबद्ध प्रार्थना करता हूं.
ये भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस की जांच कर रहे एक और अधिकारी का ट्रांसफर, मुंबई भेजे गए जॉइंट डायरेक्टर
जीतू पटवारी ने लिया आशीर्वाद
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर भी कन्या पूजन का आयोजन किया गया. महायज्ञ के बाद जीतू पटवारी कन्याओं को भोजन कराते और आशीर्वाद लेते दिखे. जीतू पटवारी के घर बड़ी संख्या में कन्याओं ने भोजन किया.