‘कांग्रेस जबसे पैदा हुई, कभी पटेल के रास्ते पर नहीं चली’, रामेश्वर शर्मा बोले- देश के बंटवारे के लिए नेहरू जिम्मेदार
FIle Photo
MP Politics: पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल के रिश्तों को लेकर कांग्रेस के बयाने के बाद मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है. मध्य प्रदेश में BJP विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस पैदा हुई है, वो कभी भी सरदार पटेल के रास्ते पर नहीं चली है. पंडित नेहरू ने पटेल की नीतियों का खुलकर विरोध किया. जो कि आज तक जारी है.
‘कांग्रेस महापुरुषों को कभी स्वीकार नहीं सकती’
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ना कहा कि कांग्रेस का चरित्र महापुरुषों को स्वीकार ना करने का रहा है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ना तो कभी सरदार वल्लभभाई पटेल को स्वीकार कर सकती है और ना ही बाबासाहब अंबेडकर को स्वीकार कर सकती है. कांग्रेस उन देशभक्तों का हमेशा अपमान करती रही है, जिन्होंने पूरा जीवन देश के लिए दिया. कांग्रेस नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को कभी स्वीकार नहीं कर सकती है. नेहरा का कहना था कि यह देश रहे ना रहे सत्ता हमेशा रहनी चाहिए. जिन्ना और पंडित नेहरू के कारण ही देश का विभाजन हुआ.’
कांग्रेस ने बताया- नेहरू और पटेल में अनोखी जुगलबंदी थी
गुजरात के अहमदाबाद में 2 दिवसीय कांग्रेस का 84वां अधिवेशन हो रहा है. मंगलवार को पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक 4 घंटे चली. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभभाई पटेल के रिश्तों को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के बीच अनोखी जुगलबंदी थी. जिसको लेकर अब भाजपा नेता ने हमला बोला है.