‘राहुल गांधी में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो फूल सिंह बरैया को पार्टी से बाहर निकालें’, रामेश्वर शर्मा बोले- जनता कांग्रेस का मुंह काला करेगी
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांदी पर निशाना साधा.
MP News: मध्य प्रदेश की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. अब बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने बरैया के बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर राहुल गांधी में थोड़ी सी भी शर्म बची है तो फूल सिंह बरैया को तुरंत कांग्रेस से बाहर निकाले.
‘कांग्रेस की मानसिकता अपराधी और घिनौनी है’
कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रामेश्वर शर्मा ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो फूल सिंह बरैया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. पार्टी से तुरंत बाहर निकालिए. देश की बेटियो, माताओं और बहनों से माफी मांगिए. कांग्रेस विधायक के बयान से ये साबित होता है कि कांग्रेस की मानसिकता अपराधी और घनौनी है. ये वही कांग्रेस है जिसने पहले भी बेटियों को तंदूर में जलाने का काम किया था. अब बेटियों से बलात्कार करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेस नेता कर रहे हैं. राहुल गांधी फूल सिंह बरैया आपके साथ दौरे पर हैं. इसलिए जल्द ही उसे कांग्रेस से बाहर करो और देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगो. अगर ऐसा नहीं किया तो जनता आपका और आपकी कांग्रेस का मुंह काला करेगी.’
‘खूबसूरत लड़की देखकर रेप हो सकता है’
भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर विवादों में हैं. महिलाओं और लड़कियों को लेकर दिए बयान के बाद उनकी हर तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. बरैया ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘रुद्रयामल तंत्र नामक पुस्तक में लिखा है कि विशेष जातियों की महिलाओं के साथ संबंध बनाने से तीर्थ यात्रा का फल मिलता है. खूबसूरत लड़कियों को देखकर दिमाग विचलित हो सकता है. रेप भी हो सकता है.’
ये भी पढे़ं: MP Board Admit Card 2026: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड