Cough Syrup Case: श्रेसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया, तमिलनाडु से लेकर आई थी SIT

मध्‍य प्रदेश में कफ सिरप कांड में श्रेसन कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
Govindan Ranganathan was sent on 10-day police remand.

गोविंदन रंगनाथन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया.

Cough Syrup Case: मध्‍य प्रदेश में कफ सिरप कांड में श्रेसन कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एसआईटी ने रंगनाथन गोविंदन को कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि आरोपी से पूछताछ करना जरूरी है. बताया जा रहा है पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.

वकीलों ने लगाए नारे- हत्यारे को फांसी दो

कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपी रंगनाथन गोविंदन पर हमले की कोशिश की गई. इसके साथ ही वकीलों ने रंगनाथन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वकीलों ने चिल्लाते हुए कहा, ‘हत्यारे को फांसी दो.’ हालांकि पुलिस ने किसी तरह रंगनाथन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

आज रंगनाथन को लेकर छिंदवाड़ा पहुंची थी SIT

जहरीले कफ सिरप से 23 बच्चों की मौत के मामले में कल SIT ने श्रेसन कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को हिरासत में लिया था. जिसके बाद रंगनाथन को मध्‍य प्रदेश SIT की टीम तमिलनाडु के चेन्नई से छिंदवाड़ा लेकर आज पहुंची थी. आज ही SIT की टीम की टीम ने रंगनाथन को कोर्ट में पेश किया था.

ये भी पढे़ं: Bhopal: पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत! मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया

कोल्ड्रिफ कफ सिरप में थे जहरीले रसायन

इस मामले में मासूमों की मौत के बाद सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप को लैब में जांच के लिए भेजा था. लैब की रिर्पोट में सामने आया कि इस सिरप में डाईएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लायकॉल (EG) जैसे जहरीले रसायनों की मात्रा तय सीमा से कई गुना अधिक थी.

मामले पर तमिलनाडु ड्रग्‍स कंट्रोल विभाग ने भी एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें सामने आया था कि यह सिरप नॉन-फार्मास्यूटिकल ग्रेड केमिकल से तैयार किया गया था.

ज़रूर पढ़ें