Ujjain: उज्जैन में धूमधाम से मनाया गया रंगपंचमी; महाकाल मंदिर से हुई शुरुआत, बाबा को रंग अर्पित करने के बाद झूम उठे लोग
उज्जैन में धूमधाम के साथ रंगपंचमी का त्योहार मनाया गया.
Rangpanchmi In Ujjain: उज्जैन में धूमधाम के साथ रंगपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. रंगपंचमी पर यहां महाकाल मंदिर से गोपाल मंदिर तक जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जमकर नाचते-गाते दिखाई दिए. रंगपंचमी की शुरुआत बाबा महाकाल से हुई. महाकाल मंदिर में भस्म आरती के बाद बाबा को केसर युक्त रंग अर्पित किया गया. इसके बाद शहर में रंगपंचमी मनाना शुरू किया गया.
महाकाल मंदिर से हुई रंगपंचमी की शुरुआत
रंगपंचमी की शुरुआत बाबा महाकाल के मंदिर से की गई. तड़के भस्म आरती में महाकाल को केसर युक्त रंग अर्पित किया गया. जिसके बाद पुजारियों ने भगवान से साथ रंगपंचमी मना और फिर शहर में नगर निगम की तरफ से जुलूस निकाला गया. गुलाल के फव्वारों के बीच लोग जमकर थिरकते हुए नजर आए. पूरा शहर रंगपंचमी के रंग में रंग गया.
ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर में ऐतिहासिक गेर; पुलिस अधिकारियों को भी लगाया रंग-गुलाल, DJ की धुन पर थिरक रही युवाओं की टोली
होली के 5वें दिन मनाया जाता है रंगपंचमी
होली का त्योहार रंगपंचमी के पांचव दिन मनाया जाता है. इंदौर में रंगपंचमी के दिन मनाया जाने वाला गेर पूरी दुनिया में मशहूर है. गेर की ऐतिहासिक परंपरा होलकर राजवंश के समय से मनाई जा रही है. गेर के दिन होलकर राजवंश के लोग जनता के साथ होली खेलते थे. राजवंश के लोग समाज के हर वर्ग के साथ त्योहार मनाते थे और एक-दूसरे को रंग लगाते थे. उस वक्त तोपों से गुलाल उड़ाया जाता था. तभी से इंदौर में यह परंपरा जारी है.