पहले नाबालिग को पेड़ से बांधा…सिर मुंडवाया…फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या, वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे

Ratlam News: घटना की सूचना शुक्रवार यानी 25 जुलाई की देर रात करीब 2.30 बजे नामली पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर SDOP ग्रामीण किशोर पाटनवाला पहुंचे. नालाबिग के शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है
Ratlam, minor beaten to death, accused arrested

रतलाम: नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि का नाबालिग अपनी से मिलने गया था, तभी लड़की के घरवालों और ग्रामीणों ने मिलकर उसे पकड़ और बेरहमी से पीटा.

क्या है पूरा मामला?

मृतक की पहचान आयुष मालवीय, पिता समरथ मालवीय के रूप में की गई है. आयुष, कांडरवासा गांव का निवासी था. कक्षा 12वीं में पढ़ता था. पिता गांव-गांव फेरी लगाकर सूखे मसाले बेचते हैं. आयुष के पिता ने बताया कि बेटे को लड़की ने कॉल करके बुलाया था. बेटा मेवासा गांव पहुंचा. जहां लड़की के पिता और 8 से 10 लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा. सिर मुंडवा दिया. उन्होंने आगे बताया कि सुबह 6 बजे बेटा मरा हुआ मिला.

4 लोगों पर हत्या का आरोप

घटना की सूचना शुक्रवार यानी 25 जुलाई की देर रात करीब 2.30 बजे नामली पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर SDOP ग्रामीण किशोर पाटनवाला पहुंचे. नालाबिग के शव को रतलाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. शनिवार यानी 26 जुलाई सुबह उसका पोस्टमॉर्टम किया गय. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस ने लड़की के पिता समेत 4 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Indore News: ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वाले सावधान! अब अगले चौराहे पर होगी वसूली, सिग्नल 39 से बढ़कर होंगे 100

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कांडरवासा गांव के लोगों ने शनिवार यानी 26 जुलाई को सुबह शव रखकर हाईवे पर प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की. इसके साथ ही 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.

ज़रूर पढ़ें