‘जो मुर्शिदाबाद में हो रहा वो एमपी…’, बंगाल हिंसा पर बोले बाबा बागेश्वर- मुसलमान से दिक्कत नहीं लेकिन कायदे में रहोगे तो…

Baba Bageshwar: मध्य प्रदेश के रतलाम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें मुसलमानों से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे
Ratlam: Baba Bageshwar spoke on Bengal violence

रतलाम: बाबा बागेश्वर ने कहा कि हमें मुसलमानों से दिक्कत नहीं है

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रतलाम में थे. यहां उन्होंने कहा कि मुसलमान से हमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे.

‘हम हिंदू-मुसलमान नहीं करते हैं’

बाबा बागेश्वर ने संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदू-मुसलमान नहीं करते हैं. हम तो केवल हिंदू-हिंदू करते हैं. हमें मुसलमानों से दिक्कत भी नहीं है. लेकिन कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे. हमें दिक्कत नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि पत्थर फेंको. मुर्शिदाबाद से हिंदुओं का पलायन हो रहा है. पुजारियों को पीटा जा रहा है.

‘मध्य प्रदेश छोड़कर जाओगे कहां’

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं बुजदिली छोड़ दो वरना जो मुर्शिदाबाद में हो रहा है वो मध्य प्रदेश में भी होगा, रतलाम में भी होगा और तुम्हारे घर पर भी होगा. वर्तमान समय भागने का नहीं है, जागने का है. कब तक भागोगे, कश्मीर से भाग लिए, मणिपुर 96 से जल रहा है. मध्य प्रदेश से भागोगे तो जाओगे कहां.

हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा

हिंदू राष्ट्र पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि लोग हमें कहते हैं कि हम भड़काने आते है. लेकिन हम हिंदुओं को जगाने आते हैं. जिनके पेट में दर्द हो वे गोली खा लें. जैसे हनुमान जी ने लंका में राम नाम का डंका बजाया था वैसे ही हमें लगता है कि हनुमान जी ने हमें भारत में हिंदू राष्ट्र का डंका बजाने के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ें: CRPF के राइजिंग डे परेड में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह, बोले- नक्सली 4 जिलों तक सिमटे, डेडलाइन भी बताई

भीड़ में खड़ी बच्ची को मंच पर बुलाया, 500 रुपये दिए

बाबा बागेश्वर ने भीड़ में एक महिला अपनी पोती के साथ खड़ी थी. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उस बच्ची को देखा और उसे अपने पास मंच पर बुलाया. उन्होंने बच्ची को अपने झोले से 500 रुपये निकालकर दिये.

ज़रूर पढ़ें