Ratlam: EOW की बड़ी कार्रवाई, सुबह 4 बजे निगम के पूर्व उपायुक्त के घर पर मारा छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में EOW ने बड़ा एक्शन लिया है. नगर निगम के पूर्व उपायुक्त विकास सोलंकी के ठिकानों पर टीम ने रेड मारी है.
eow_raid

रतलाम में EOW की रेड

Ratlam: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में EOW की टीम ने सोमवार सुबह बड़ा एक्शन लिया है. नगर निगम के पूर्व उपायुक्त और वर्तमान लेखपाल विकास सोलंकी के ठिकानों पर अधिकारियों की टीम अल सुबह 4 बजे पहुंच गई. आय से अधिक संपत्ति के मामले में विकास सोलंकी के ठिकानों पर रेड मारी गई. अधिकारियों की टीम सुबह से दस्तावेज खंगाल रही है.

जानें पूरा मामला

विकास सोलंकी पर नगर निगम में उपायुक्त रहते हुए बहुचर्चित सिविक सेंटर जमीन घोटाले का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने करोड़ों रुपए की जमीन को बेहद कम दाम में बेच दिया था. इस मामले में लोकायुक्त में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके बाद विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ एक्शन लिया गया और उन्हें नगर निगम के उपायुक्त पद से निष्कासित कर दिया गया.

सुबह-सुबह पहुंची EOW की टीम

सोमवार सुबह इंदौर से EOW की टीम विकास सोलंकी के ठिकानों पर पहुंची और छापा मारा. टीम सुबह से उनके घर पर दस्तावेज खंगाल रही है. संभावना है कि टीम को संपत्ति से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. अभी तक की जांच में उनके पास आय से अधिक संपत्ति होने का संकेत मिला है.

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में बढ़ी यात्रियों की परेशानी! आज से इन शहरों की सड़कों पर नहीं दौड़ेंगी 4000 बसें, जानें कारण

पहले भी सुर्खियों में रह चुके हैं विकास सोलंकी

नगर निगम के पूर्व उपायुक्त विकास सोलंकी का नाम सिविक सेंटर जमीन घोटाले में पहले भी सुर्खियों में रहा है. उनके खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरू की गई थी. EOW की टीम उनके बैंक खातों, जमीन के दस्तावेजों और अन्य संपत्तियों की जांच कर रही है. अगर इस जांच के दौरान आरोप साबित होते हैं तो सोलंकी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

ये भी पढ़ें- MP News: बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए 8वीं सूची जारी, निवाड़ी से राजेश पटेरिया को मिली कमान, 2 जिले अभी भी बाकी

ज़रूर पढ़ें