MP Weather Today: एमपी में 14 अक्टूबर से बारिश का नया सिस्टम, रातों में लुढ़कने लगा पारा, पढ़ें आज का मौसम समाचार
मध्य प्रदेश मौसम
Madhya Pradesh Mausam Samachar: मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही प्रदेश के कई इलाकों में रातें सर्द होने लगी हैं. मौसम विभाग के अनुसार सबसे ठंडा जिला राजगढ़ रहा, जहां तापमान 16 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में भी न्यूनतम तापमान करीब 18 डिग्री तक पहुंच गया.
विभाग का कहना है कि उत्तर दिशा से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. आमतौर पर यह गिरावट अक्टूबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में आती है, लेकिन इस बार ठंड ने पहले ही दस्तक दे दी है.
14 अक्टूबर को बारिश की संभावना
प्रदेश में मानसून अब विदाई की ओर है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 जिलों से मानसून पूरी तरह लौट चुका है. इनमें ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम शामिल हैं, जबकि राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ इलाकों से भी इसकी वापसी शुरू हो गई है. फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र नहीं है, जिससे अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा कि 14 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 11 से 13 अक्टूबर के बीच मौसम सूखा रहने की संभावना जताई गई है.
कई शहरों में तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंचा
इस बीच तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई शहरों में दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. गुरुवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि बैतूल में 27.7, दतिया में 29.7, श्योपुर में 29.4, शिवपुरी और सीधी में 29, छिंदवाड़ा में 29.6, नौगांव में 29.8, उमरिया में 29.5 और मलाजखंड में 29.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 10 से 11 अक्टूबर के बीच कुछ और जिलों से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी.