MP के 250 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द, कुछ तो केवल कागजों पर संचलित हो रहे थे
सांकेतिक तस्वीर.
MP 250 Schools Recognition cancelled: मध्य प्रदेश के 250 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. इनमें से कुछ स्कूल तो ऐसे थे जिनका सिर्फ कागजों पर संचालन हो रहा था. जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें राजधानी भोपाल में स्थित 12 स्कूल भी शामिल हैं. 350 स्कूलों की मान्यता को लेकर आवेदन विभागीय मंत्री के पास पहुंचे थे. इनमें से केवल 50 स्कूलों को ही मान्यता दी गई है, जबकि 50 स्कूलों की मान्यता को लेकर अभी फैसला नहीं लिया गया है.
लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए आदेश
350 स्कूलों की मान्यता के लिए आए आवेदन में जांच की गई. इनमें पाया गया कि कई स्कूलों के तो भूमि दस्तावेज नहीं थे, कुछ स्कूलों के कागज पूरे नहीं थे. वहीं कुछ स्कूल तो ऐसे थे, जिनका संचालन सिर्फ कागजों पर हो रहा था. जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने 250 स्कूलों की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया.
50 स्कूलों की मान्यता को लेकर अभी नहीं लिया फैसला
मध्य प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मान्यता को लेकर 350 स्कूलों ने आवेदन दिया था. जिनमें से 250 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है, वहीं 50 स्कूलों को मान्यता देने का आवेदन स्वीकार कर लिया है. लेकिन 50 स्कूल ऐसे हैं, जिनको लेकर फैसला अधर में लटका है. अभी 50 स्कूलों की मान्यता को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों को लेकर जांच चल रही है. जांच के बाद फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल के स्कूलों में ई-रिक्शे पर रोक, बच्चों की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने जारी किया