Regional Industry Conclave: निवेश के महाकुंभ में बहार; 31 हजार करोड़ के प्रस्ताव मिले, CM बोले- नर्मदापुरम को औद्योगिक क्षेत्र का केंद्र बनाएंगे

MP News: नर्मदापुरम में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले, 2,585 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की गई
Regional Industry Conclave in Narmadapuram, investment proposals worth Rs 31,800 crore received

नर्मदापुरम: 6वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन

MP News: नर्मदापुरम में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया. ये 6वीं रीजनल कॉन्क्लेव है. इसमें 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. वहीं MSMe समेत दूसरे उद्योगों की इकाइयों की आधारशिला रखी गई. इसके साथ ही वित्तीय सहायता भी जारी की गई.

367 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की गई

इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योग और उद्योगपतियों समेत सभी के लिए कई तरह की सौगात दी गई. MSMe और दूसरे उद्योगों को मिलाकर लगभग 31 हजार 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 2 हजार 585 करोड़ रुपये की लागत से 82 इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. वहीं 1200 से ज्यादा MSMe इकाइयों को प्रोत्साहन स्वरूप 367 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई.

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार एक साल पूरे होने पर ‘जन कल्याण पर्व’ मनाएगी, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इन मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी

कॉन्क्लेव में कई MoU साइन किए गए

इस कॉन्क्लेव में सरकार और उद्योगपतियों के बीच कई MoU साइन किए गए. इनमें मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के बीच भी MoU साइन किया गया. इसके माध्यम से प्रदेश की असीम पर्यटन संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचाया जाएगा. वहीं सीएम ने अलग-अलग औद्योगिक संगठन और उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा की.

नर्मदापुरम को औद्योगिक क्षेत्र का नया केंद्र बनाएंगे- सीएम

मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि नर्मदापुरम को औद्योगिक क्षेत्र का नया केंद्र बन रहे हैं. सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था के मामले में इंग्लैंड को पीछे किया है. आज विकसित देशों की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही है. जहां दुनिया के देश युद्ध में फंसे हुए हैं वहीं भारत देश धीरे-धीरे आगे बढ़ते जा रहा है.

नर्मदापुरम औद्योगिक क्षेत्र का केंद्र बन रहा है. ऐसा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ. भूतो न भविष्यति. नर्मदापुरम संभाग में होने वाले निवेश से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही आर्थिक रूप से पूरे क्षेत्र की तस्वीर भी बदलेगी. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में निवेशकों को केंद्र सरकार के वित्तीय अनुदान के साथ-साथ कम से कम राशि में भूमि आवंटित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: पर्स चुराकर भाग रहा था चोर; युवक ने पकड़ा तो दांत से अंगूठा काट लिया

5 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल

इस कॉन्क्लेव में कनाडा, वियतनाम, नीदरलैंड, मेक्सिको और मलेशिया जैसे 5 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल हुए. विभिन्न सेक्टोरल सत्रों में राज्य की औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और MSMe के लिए उपलब्ध संभावनाओं पर चर्चा की गई. 75 से ज्यादा प्रदर्शनियां लगाई गईं.

‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ की थीम पर कॉन्क्लेव

नर्मदापुरम, जो अपनी धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है. अब एक उभरते औद्योगिक केंद्र के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है. ‘नए क्षितिज, नई संभावनाएं’ थीम के अंतर्गत इस कार्यक्रम में कृषि, डेयरी, खाद्य प्रसंस्करण, नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन और वस्त्र जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है.

इस कॉन्क्लेव में सीएम के अलावा बैतूल सांसद दुर्गादास उईके, नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी, PWD मंत्री राकेश सिंह, मंत्री चेतन काश्यप मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें