Republic Day 2026: आज से 3 दिन आम लोगों के लिए खुले रहेंगे ‘गवर्नर हाउस’ के दरवाजे, देख सकेंगे लोकभवन बनने का सफर

Republic Day 2026: लोकभवन आम जनता के लिए गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी (रविवार) को खोला जाएगा. ये रिपब्लिक डे के एक दिन बाद यानी 27 जनवरी तक खुला रहेगा
republic day 2026 Bhopal lok bhawan madhya Pradesh open to citizen for 3 days

मध्य प्रदेश लोक भवन आम लोगों के लिए अगले तीन दिन खुला रहेगा

Republic Day 2026: पूरे देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Mangubhai Patel) भोपाल में आयोजित होने वाले रिपब्लिक डे के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इससे पहले राज्यपाल ने आम लोगों के लिए लोकभवन खोलने का ऐलान किया है. आम लोग लोकभवन जा सकेंगे और विरासत को करीब से देख सकेंगे.

आम लोग कब घूम सकेंगे राजभवन?

  • मध्य प्रदेश के नागरिकों के पास सुनहरा मौका है कि वे लोकभवन को करीब से देख सकें.
  • आम लोग ऐतिहासिकता, प्राकृतिक सौंदर्य और विशेष सजावट एवं प्रदर्शनी को देख सकेंगे.
  • लोकभवन आम जनता के लिए गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी (रविवार) को खोला जाएगा. ये रिपब्लिक डे के एक दिन बाद यानी 27 जनवरी तक खुला रहेगा.

लोकभवन घूमने की टाइमिंग क्या होगी?

  • राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ नवनीत कोठारी ने बताया की 25 जनवरी और 27 जनवरी 2026 को आम लोग दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक लोकभवन घूम सकते हैं.
  • गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) यानी 26 जनवरी के दिन आम जनता लोकभवन का भ्रमण सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कर सकेगी.
  • लोकभवन देखने के लिए लोगों को गेट नंबर एक से एंट्री लेनी होगी. बाहर निकलने के लिए गेट क्रमांक 4 का इस्तेमाल किया जाएगा.
  • गाड़ियों की पार्किंग के लिए कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें: MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से कांपा मध्य प्रदेश, दो सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में होगी बारिश, जानिए आपके शहर का हाल

लोक भवन में क्या-क्या देख सकेंगे?

  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के प्रमुख सचिव कोठारी ने आम लोगों से अपील की है कि सभी नागरिकों को जरूर लोकभवन का भ्रमण करना चाहिए.
  • दर्शक लोकभवन के गेट क्रमांक एक से एंट्री करने के बाद लोकभवन सचिवालय, वीआईपी रोड होते हुए लोकभवन परिसर में प्रवेश करेंगे.
  • बैंक्वेट हॉल (स्वर्ण जयंती सभागार), ऐतिहासिक दरबार हॉल, तोप और ध्वज वंदन स्थल देख सकेंगे.
  • केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आयोजित प्रदर्शनी देख सकेंगे.
  • सांदीपनि सभागार के बाहर लघु फिल्में दिखाई जाएंगी.
  • इसके साथ ही आम लोग राजभवन से लोकभवन बनने का सफर देख सकेंगे.
  • लोकभवन में प्रवेश के लिए किसी भी तरह की एंट्री फीस या टिकट नहीं लगेगी.

ज़रूर पढ़ें