MPPSC Result: MP राज्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें 5 विषयों की कटऑफ लिस्ट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. 5 विषयों की कटऑफ लिस्ट आयोगी की वेबसाइट से देखी जा सकती है.
Result of Madhya Pradesh Public Service Commission (MPPSC) State Eligibility Test declared

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया.

MPPSC ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभी अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, विधि और लाइब्रेरी एंड इंफर्मेशन साइंस 5 विषयों में कटऑफ लिस्ट जारी की गई है. आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर रिजल्ट जारी किया है.

2 भागों में बनाया गया रिजल्ट

राज्य पात्रता परीक्षा रिजल्ट को 2 भागों बनाया गया है. जिसमें मुख्य भाग(87 प्रतिशत) आयोग ने जारी किया है जबकि 13 प्रतिशत परिणाम न्यायालयीन निर्णय के आधारपर होगा. उत्तीण करने वाले कैंडिडेट्स के रोल नंबर वेबसाइट पर अपलोड भी किए गए हैं. इसके साथ ही हर एक वर्ग का अलग कटऑफ दिया गया है.

सहायक प्राध्यापक परीक्षा में कर सकेंगे आवेदन

राज्य पात्रता परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी अब सहायक प्राध्यापक परीक्षा के लिए पात्र हो गए हैं और वो इसमें आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in के होम पेज पर जाकर “MP SET Result 2025” पर क्लिक करके आसानी से अपने रिजल्ट जान सकते हैं.

 कटऑफ लिस्ट

विषयअनारक्षितOBCSCSTEWSदिव्यांग
अंग्रेजी186166152142164130
भूगोल188178162150172124
गृह विज्ञान176160164146158112
विधि190178162152172154
लाइब्रेरी184172156152164142

जल्द ही आएंगे बाकी विषयों के रिजल्ट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 6 विषयों के रिजल्ट जारी किए गए हैं. लेकिन जल्द ही बाकी विषयों के परिणाम भी जारी किए जाएंगे. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में चयनित उम्मीदवार सहायक प्राध्यापक परीक्षा के लिए पात्र हो चुके हैं और वो 26 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

आयोग की तरफ से ली गई परीक्षा में 24 विषयों के लिए लगभग एक लाख 21 हजार उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जबकि परीक्षा में 94 हजार कैंडिडेट्स शामिल हुए.

ज़रूर पढ़ें