Rewa: रील्स बनाने को लेकर DIG का एक्शन, पुलिसकर्मियों को दी चेतावनी- रील बनाओगे तो होगी कार्रवाई

Rewa News: डीआईजी ने आदेश जारी किया है कि पुलिसकर्मी रील्स नहीं बना सकेंगे. ये आदेश रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और सिंगरौली के लिए जारी किया गया है
police representative image

सांकेतिक तस्वीर

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा पुलिस रेंज के डीआईजी राजेश सिंह ने पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर रील बनाने से मना किया गया है. ये आदेश रीवा, सीधी, सतना, मैहर, सिंगरौली और सिंगरौली के लिए जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों में पुलिसकर्मियों ने वर्दी पहनकर रील्स बनाई थी. इसे लेकर पुलिस विभाग की बहुत किरकिरी हुई थी.

क्यों जारी पड़ा आदेश?

रीवा जिले के सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा की रील सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. उन्होंने ड्यूटी के दौरान काम कर रही थीं और फिल्मी गाने पर रील बना रही थीं. रील वायरल होने पर DIG ने जोन के सभी जिलों को पत्र जारी कर इस पर तत्काल रोक लगाने के लिए कहा है. आदेश में ये भी है कि कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी या फिर सिविल ड्रेस में रील बनाकर वायरल नहीं करेगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारी पढ़कर सुनाएंगे आदेश

DIG की ओर से जारी आदेश को सभी पुलिस थाना प्रभारी अपने पूरे स्टाफ को पढकर सुनाएंगे. आदेश जारी होने के तीन दिन में सभी कर्मचारियों को यह सुनाया जाएगा और उसे रोजनामचा में दर्ज किया जाएगा. इसके बाद भी जो पुलिसकर्मी रील बनाएंगे और वायरल करेंगे, वे कार्रवाई के दायरे में आएंगे.

ये भी पढ़ें: Indore: इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी के बाद पायलट ने रनवे पर उतारा प्लेन

कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी

आदेश में यह भी कहा गया है कि पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर ऐसा कार्य पुलिस के पद और गरिमा के लिए प्रतिकूल है. इससे जनता के बीच पुलिस की छवि पर विपरीत असर पड़ता है. किसी भी पुलिसकर्मी को विभागीय कार्यों के अतिरिक्त कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर भेजने का अधिकार नहीं है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें