Rewa: पति इंस्टा पर कर रहा था LIVE सुसाइड, 44 मिनट तक देखती रही पत्नी; बीवी और सास दोनों गिरफ्तार
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव सुसाइड कर लिया. पति के सुसाइड को पत्नी 44 मिनट तक देखती रही.
Rewa LIVE Suicide: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सुसाइड कर रहा था और पत्नी 44 मिनट तक पति का सुसाइड देखती रही. लेकिन इस दौरान पत्नी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की. इंस्टा पर लाइव आकर व्यक्ति ने आत्महत्या के लिए पत्नी और अपनी सास को जिम्मेदार ठहराया है. मामले का पता लगने के बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढे़ं: Ujjain Video: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार सास-बहू को मारी टक्कर; उछलकर गिरीं दोनों, ड्राइवर फरार
पुलिस ने जांच की तो हुआ खुलासा
घटना 16 मार्च को रीवा के सिरमौर का है. यहां अतुल सुभाष कांड की तरह ही एक और मामला सामने आया है. शिव प्रकाश(30) नाम के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आने के बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. इस दौरान उसने अपनी पत्नी और सास को मौत का जिम्मेदार ठहराया. युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सुसाइड का वीडियो देखने के बाद पुलिस ने जब जांच की चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि युवक की पत्नी सुसाइड के वीडियो 44 मिनट तक इंस्टाग्राम पर देखती रही. इस दौरान पत्नी ने युवक को रोकने की कोशिश भी नहीं की.
‘मेरी बर्बादी का कारण मेरी सास और उसकी बेटियां‘
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर शिव प्रकाश त्रिपाठी ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. शिव प्रकाश ने कहा था, ‘दोस्तों आज मैं लाइव आया हूं और आज ही सुसाइड करूंगा. मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उसकी बेटियां है. मैं मर भी जाऊं तो आप लोग छोड़ना नहीं. मेरी जिंदगी नर्क हो चुकी है. मैं अपनी लाइफ में काफी खुश था. मरना तो नहीं चाहता लेकिन मरना पड़ेगा.” इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी.