Rewa: पिस्टल अड़ाकर फिल्मी स्टाइल में BJP नेता की किडनैपिंग, जंगल में अश्लील वीडियो बनाकर मांगे 1 करोड़
फिल्मी स्टाइल में BJP नेता का अपहरण
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां फिल्मी स्टाइल में गन प्वाइंट पर एक BJP नेता का अपहरण किया गया. उसे जंगल ले जाया गया. जंगल में कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल कर 1 करोड़ रुपए की मांग की. पूरा मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानें पूरा मामला
मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र का है. यहां एक युवती ने BJP नेता दिवाकर द्विवेदी पर दुष्कर्म के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही एक अश्लील वीडियो भी पेश किया है. इस वीडियो के आधार पर युवती ने BJP नेता पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है.
फिल्मी स्टाइल में BJP नेता की किडनैपिंग
पूरा मामला सामने आने के बाद इसे लेकर BJP नेता दिवाकर द्विवेदी ने अपने किडनैपिंग और जबरन अश्लील वीडियो बनाने की बात कही है. BJP नेता दिवाकर द्विवेदी ने इस मामले को लेकर कहा कि उनका एक परिचित उन्हें जमीन दिखाने के बहाने लेकर गया था. इस दौरान उनकी गाड़ी में बैठे लोग गन प्वाइंट पर उन्हें जंगल ले गए. यहां जबरन कपड़े उतरवाए. इसके बाद एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेल करने लगे. इतना ही नहीं आरोपियों ने एक करोड़ रुपए की मांग भी की.
BJP नेता ने 8 लोगों पर लगाए आरोप
BJP नेता दिवाकर द्विवेदी ने एक युवती सहित 8 लोगों पर साजिश रचने और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है. दिवाकर द्विवेदी का कहना है कि उन्हें झांसे में लेकर बुलाया गया और फिर जबरन वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया ताकि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा सके.
जांच में जुटी पुलिस
पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है.