Rewa News: सेमरिया में युवक की निर्मम हत्या; कांग्रेस विधायक समेत 50 पर मामला दर्ज, आगजनी के लिए भड़काने का आरोप
Rewa News: सेमरिया में चाकू गोदकर अजय केवट की हत्या के बाद हुए बवाल और चक्काजाम के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने व्यापारियों की शिकायत क बाद सेमरिया कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सहित 26 नामजद सहित 50 के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज की है. विधायक सहित अन्य पर आरोप है कि बिना किसी अनुमति के वो 24 घंटे तक सड़क को जाम रखे. वहीं त्योहार के दिन बाजार की दुकाने बंद कराई जिसके कारण व्यापारियों का नुकसान हुआ. इसके अलावा मंच से आगजनी जैसे भड़काऊ भाषण भी दिए गए. खुले मंच से लाउड स्पीकर के माध्यम से तहसील व थाना परिसर में आग लगाने की धमकी दी गई थी. विदित हो कि अजय केवट की हत्या के बाद सेमरिया थाना प्रभारी पर कार्रवाई व आरोपियों की गिरफ्तारी सहित मृतक को न्याय दिलाने कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था.
मामले में स्थानीय व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने 50 से अधिक लोगों के खिलाफ धारा 189(2),126(2) व 351(2) भारतीय न्याय संहिता का केस दर्ज किया है. पुलिस ने जिन 50 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआइआर(FIR) दर्ज की है उनमें 26 नामजद हैं जबकि अन्य की पहचान वीडियो फुटेज से की जा रही है. पुलिस सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के साथ साथ मुख्य रूप से कांग्रेस नेता कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर सिंह, कांग्रेस नेता विनोद शर्मा, आप पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद शर्मा, अरुण तिवारी मुन्नू सहित कई अन्य नाम शामिल हैं. 17 नवंबर को व्यापारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर(FIR) दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में नाबालिग ने शादी के बाद की आत्महत्या, माता-पिता पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज
11 नवंबर को हुई थी युवक की हत्या
सेमरिया-सतना चौराहा में 11 नवंबर को सेमरिया के वार्ड 12 निवासी अजय केवट की चाकू मारकर आरोपियों ने हत्या कर दी गई थी. इसके बाद नाराज लोग चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिए थे. सूचना के बाद कांगेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित कांग्रेस नेताओं ने अगले दिन धरना प्रदर्शन कर सेमरिया बंद व चक्काजाम किया था. व्यापारियों की शिकायत के अलावा पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि चक्काजाम के दौरान खुले मंच से लाउडस्पीकर के माध्यम से तहसील व थाना परिसर को आग के हवाले करने की धमकी दी गई. लोगों को उकसाने का काम किया गया. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कराई गई वीडियोग्राफी से लोगों को चिन्हित किया है. कानून का उल्लंघन में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर(FIR) दर्ज की है.
इन पर मामला दर्ज किया गया
सेमरिया में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम मामले में पुलिस ने 26 नामजद समेत 50 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया है. सेमरिया विधायक अभय मिश्रा सहित कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नारेंद्र अग्निहोत्री, अंकित शुक्ला, प्रिंस शर्मा, रामाधार पटेल, गणेश सिंह, गुड्डू सिंह, रामसखा द्विवेदी, राजू पाण्डेय, प्रमोद शर्मा, अरुण तिवारी, लवकेश सिंह, अरुण तिवारी मुन्नू, वीरभद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, नारायण तिवारी, कुंवर सिंह, विनोद शर्मा, प्रदीप द्विवेदी, प्रमोद कुशवाहा, जाविद हुसैन, सम्मत चौबे सहित घटना स्थल पर मौजूद वाहन पर मामला पंजीबद्ध किया है.