Rewa: पत्नी की जगह पति कर रहा था काम, कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी में कर डाला 55 लाख का फर्जीवाड़ा
फाइल इमेज
Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक चौंकाने वाले फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. यहां बाणसागर परियोजना के तहत कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त की गई महिला की जगह उसका पति काम कर रहा था. कई सालों से इसी तरह काम करते हुए उसने विभाग में करीब 55 लाख रुपए का घोटाला कर दिया. मामले का खुलासा होने के बाद जब जांच की गई तो घोटाला साबित हुआ. इसके बाद पुलिस ने पति-पत्नी दोनों के खिलाफ अलग-अलग FIR दर्ज की है.
जानें पूरा मामला
रीवा में बाणसागर परियोजना के क्योंटी नहर संभाग में निविदा पद्धति के जरिए दुर्गेश गुप्ता पति संतोष गुप्ता को कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्त किया गया था. लेकिन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर दुर्गेश की जगह काम उसका पति संतोष गुप्ता करता था. विभाग को इस बात की जानकारी तक नहीं थी और सालों से यही चल रहा था.
विभाग को भनक तक नहीं लगी
मई 2020 में परियोजना के कर्मचारी गिरीश कुमार मिश्रा का निधन हो गया था. उनके वेतन का भुगतान 1.6 लाख रुपए लंबित था, लेकिन आरोपी ने साजिश करते हुए 35.53 लाख रुपए मिश्रा के खाते में डलवाए और बाद में वह रकम अपने निजी खाते में ट्रांसफर करवा ली. यह पूरा खेल विभाग की नजरों से छिपा रहा और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
ये भी पढ़ें- MP News: कुएं में तैरता मिला SI का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
रीवा कलेक्टर ने किया जांच कमेटी का गठन
जब पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो रीवा कलेक्टर के निर्देश पर जांच समिति का गठन किया गया. जांच में घोटाले की पुष्टि होने पर समान थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई. पुलिस ने संतोष गुप्ता और उसकी पत्नी दुर्गेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
55 लाख रुपए का घोटाला
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि बाणसागर, क्योंटी नहर परियोजना और नईगढ़ी परियोजना के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि साल 2019-20 के बीच में 36.94 लाख रुपए का गबन किया गया. इसी तरह साल 2020-2021 में 18.43 लाख रुपए का अतिरिक्त गबन सामने आया. इन आरोपों में संतोष गुप्ता और दुर्गेश गुप्ता दोनों को आरोपी बनाया गया है.