दिल्ली का सफर होगा अब और आसान, रीवा-आनंदविहार एक्सप्रेस में लगाए गए LHB कोच, फैसिलिटी के साथ बढ़ेगी ट्रेन की स्पीड

Rewa News: रीवा से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा. आनंदविहार सुपरफास्ट में लगाए गए LHB कोच से सुविधा बढ़ेगी
LHB coaches installed in Rewa-Anand Vihar Express train

रीवा-आनंदविहार एक्सप्रेस ट्रेन में लगाए गए LHB कोच

Rewa News: रीवा से दिल्ली जाने वाली एकमात्र ट्रेन रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट (Rewa Aanandvihar Superfast) के कई सालों से AC से लेकर स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच खराब थे. जिससे यात्रियों को परेशानी होती थी और कई बार गंदगी झेलनी पड़ती थी. ट्रेन में सीटिंग मैनेजमेंट भी खराब था. यह इकलौती ट्रेन है जो रीवा से उत्तर प्रदेश के कई जिलों व राजधानी दिल्ली को जोड़ती है. ट्रेन के कोच ICF होने के कारण सीटिंग एरिया और स्पीड भी कम थी.

रेल मंत्री से की गई थी अपील

पिछले दिनों रीवा लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर रीवा आनंद विहार सुपरफास्ट अप और डाउन ट्रेन के रैक बदलने का अनुरोध किया था. रेल मंत्री ने आश्वासन दिया था कि तीन महीने महीने इसे पूर्णतः बदल दिया जाएगा. रेल मंत्री ने विंध्य वासियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए, पूरे रैक बदल दिए है.

ये भी पढ़ें: ‘मोदी जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं…’, वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम महिलाओं ने लगाए नारे

यात्री सुविधाओं में होगा विस्तार

रीवा से दिल्ली यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार होगा. आनंदविहार सुपरफास्ट में लगाए गए LHB कोच से सुविधा बढ़ेगी. ट्रेन की स्पीड भी बढ़ेगी. ICF कोच के मुकाबले LHB कोच में सीट की संख्या भी बढ़ गई है. इस ट्रेन में बॉयो टॉयलेट है. एसी कोच में कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से बचा जा सके और निगरानी रखी जा सके. ट्रेन में बेहतर सिक्योरिटी के लिए जीआरपी के जवान भी रहेंगे. इसमें एसी फर्स्ट टियर, एसी सेंकड टियर, एसी थर्ड टियर, एसी इकोनॉमी और स्पीलर कोच है.

ज़रूर पढ़ें