Rewa News: 1400 रुपये के लिए पत्थर से पीट-पीटकर युवक की हत्या, पुलिस ने 200 लोगों से पूछताछ की, 100 CCTV खंगाले, आरोपी गिरफ्तार
रीवा में 1400 रुपये के लिए पत्थर पटककर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा में 1400 रुपये के लिए हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतक की पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी.
क्या है पूरा मामला?
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि 6 फरवरी को एक युवक की लाश मिली. मृतक के चेहरे पर पत्थर जैसी भारी चीज से वार किया गया था. इस बारे में जांच शुरू की गई. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. हत्या को अंजाम देने वाला आरोपी पेशेवर अपराधी खैरी नई बस्ती का रहने वाला कृष्ण साकेत निकला. एसपी ने आगे बताया कि आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमा दायर हैं.
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में 17 फरवरी से मनाई जाएगी शिवनवरात्रि, 8 गेट से श्रद्धालुओं को मिलेगी एंट्री, 1.5 किमी कम चलना होगा
200 से अधिक लोगों से पूछताछ की
एसपी ने बताया कि मामले में जांच के लिए पुलिस ने 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई. 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. उन्होंने आगे बताया कि मृतक की पहचान सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले अरविंद कुमार पटेल के रूप में हुई.
‘शराब के लिए हुई थी हत्या’
मामले की जांच के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या को अंजाम शराब के झगड़े लेकर दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पेशेवर अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं. घरेलू हिंसा को लेकर भी केस दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.