झाबुआ के बाद अब रीवा में सीमेंट से लदे ट्रक ने ली लोगों की जान, हादसे में 7 की मौत, 3 की हालत गंभीर
रीवा में दर्दनाक सड़क हादसा
Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश में एक बार फिर चीख-पुकार मची है. झाबुआ में 9 लोगों की मौत के हादसे के बाद गंगा दशहरा के मौके पर रीवा में दर्दनाक हादसा हो गया. 5 जून को रीवा के त्योंथर में सीमेंट शीट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में महिला और बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
रीवा में दर्दनाक हादसा
रीवा के त्योंधर स्थित सोहागी में भीषण सड़क हादसा हो गया. गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान कर लोग ऑटो से वापस लौट रहे थे. इस दौरान NH 30 पर सीमेंट शीट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला और पुरषों के साथ-साथ 3 बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सभी मऊगंज जिले के रहने वाले थे.
गंगा स्नान कर लौट रहे थे सभी लोग
देश भर में 5 जून को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी गंगा का स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण हुआ था. ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा नदी के दर्शन और आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचते हैं.
झाबुआ में 9 लोगों की मौत
एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में भी दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां सीमेंट से लदे एक ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई थी. कल्याणपुरा के पास भावपुरा ग्राम से शादी समारोह से लौट रही कार हादसे का शिकार हो गई थी. सजेली फाटक के पास निर्माणाधीन पुल के पास जोरदार टक्कर हो गई थी. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी.