Rewa School Winter Break: रीवा में कड़ाके की ठंड से बच्चों को बड़ी राहत! स्कूलों में तीन दिनों की छुट्टी घोषित
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स - सोशल मीडिया)
Rewa School Winter Break: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं राज्य को और सर्द बना रही हैं. रीवा प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों में से एक बना हुआ है. पिछले कई दिनों से यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. भयंकर सर्दी से स्कूल जाने वाले छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है.
10 जनवरी तक अवकाश घोषित
भीषण ठंड को देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्कूली छात्रों को बड़ी राहत दी है. जिले के सभी स्कूलों में तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है. अवकाश 8 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक रहेगा. रीवा कलेक्टर द्वारा जारी आदेश शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध स्कूलों में एकसमान लागू होगा.
तीन दिनों की छुट्टी कक्षा पहली से आठवीं तक रहेगी. ये आदेश आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा. वहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक नियमित रूप से अपना काम करते रहेंगे. अवकाश वाला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नर्सिंग कॉलेज भर्ती मामला: MPESB ने हटाई 100 फीसदी महिला आरक्षण की शर्त, अब पुरुष भी कर सकेंगे आवेदन
‘लगातार नीचे गिरते तापमान के कारण लिया फैसला’
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा कि जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन पूर्व में ही किया जा चुका था. सभी स्कूल सुबह 10 बजे से संचालित किए जा रहे हैं लेकिन तापमान लगातार नीचे जा रहा था. इसे देखते हुए कक्षा 1 से लेकर 8, आंगनबाड़ी केंद्रों, शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के अवकाश 10 जनवरी तक किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि उम्मीद है कि 10 तारीख के बाद मौसम सामान्य बना रहेगा. इस दौरान कोई परीक्षा है तो पूर्व की भांति जा रहेगा.