शादी के लिए मुस्लिम लड़की ने किया धर्म परिवर्तन, चचेरी बहन के साथ पति को ऐसी हालत में देख रह गई हैरान, जानें पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर
Rewa (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है, जिसे देखकर आपको शायद यह कोई मूवी सीन लगे. लेकिन ऐसा सच में हुआ है. रीवा में एक युवक ने पहली पत्नी से तलाक के बिना ही दूसरी शादी रचा ली. इस शादी के लिए मुस्लिम युवती ने भी अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. शादी के बाद महिला ने अपने पति को उसकी चचेरी बहन के ऐसी हालत में देखा कि वह हैरान रह गई. इसका विरोध युवती को इतना महंगा पड़ा कि दो महीने की गर्भवती का गर्भपात तक हो गया. अब पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. जानें पूरा मामला-
कुटुंब न्यायालय में हुई पहचान
पूरा मामला रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली मुस्लिम युवती की पहचान कुटुंब न्यायालय में पंकज चौरसिया से हुई. पंकज का अपनी पत्नी और पीड़िता का अपने पति से कुटुंब न्यायालय में विवाद चल रहा था. पहचान के बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई. इस दौरान युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया.
धर्म परिवर्तन कर मंदिर में रचाई शादी
मुस्लिम युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपनाया. इसके बाद दोनों ने एक मंदिर में जाकर शादी की. शादी के बाद युवक ने बकायदा भोजन भी कराया. शादी के बाद दोनों के बीच कई बार रजिस्टर्ड मैरिज को लेकर विवाद होने लगा.
चचेरी बहन के साथ अनैतिक संबंध
पीड़ित युवती ने बताया कि विवाद के बीच उसने अपने पति को चचेरी बहन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने की बात कही है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति के चचेरी बहन के साथ अनैतिक संबंध थे. उसकी पहली पत्नी भी उसे इस कारण ही छोड़कर गई. वहीं, जब पीड़िता ने विरोध किया तो पति और ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा. उसे इतना पीटा कि उसका गर्भपात तक हो गया. वह दो महीने की गर्भवती थी. अब पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.