Rewa: 6 लाख का काजू ऑर्डर किया, बॉक्स में से निकली चिप्स, व्यापारी के उड़े होश, मामला दर्ज
रीवा के व्यापारी ने विजयवाड़ा से मंगाए काजू, मिली चिप्स, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Rewa News: धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अपराधी, स्कैम करने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रीवा से सामने आया है, जहां एक व्यापारी के साथ फर्जीवाड़ा की घटना घट गई. दरअसल, रीवा के एक व्यापारी ने महंगे काजू ऑर्डर किए. जब उसने बॉक्स खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए, उसे काजू की जगह चिप्स मिली. इसके बाद व्यापारी ने चोरहटा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला?
रीवा के एक किराने व्यापारी जो होलसेल का व्यवसाय करते हैं. दुकान में बेचने के लिए आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में काजू व्यापारी से संपर्क किया. दो बार काजू का ऑर्डर दिया. पहली बार व्यापारी ने 7 हजार रुपये के काजू मंगवाए, अच्छे क्वॉलिटी का काजू मिला. दूसरी बार 40 हजार रुपये का काजू ऑर्डर किया. इस बार भी बेहतरीन क्वॉलिटी काजू मिला. लेकिन तीसरी सीधे 6 लाख रुपये का काजू मंगवाया, लेकिन व्यापारी को काजू की जगह चिप्स मिले.
‘कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’
व्यापारी के अधिवक्ता ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. बड़े ट्रांसपोर्ट सर्विस कंपनी से सामान गाड़ियों में लोड होने के पहले बाकायदा चेक होता है. यहां भी सामान की जांच हुई होगी. उसके बाद सामान में हेरा-फेरी, गंभीर वित्तीय अनियमितता है. इस तरीके से कभी भी कोई भी सामान बदलकर, किसी को भी फंसा सकता है. ऐसा सामान रख सकता है, जो प्रतिबंधित हो, जिसके चलते सामान वाले का भविष्य भी बर्बाद हो जाये. इस मामले की हाई लेवल जांच होनी चाहिए. इस तरीके का अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.