‘कोई पिता लैपटॉप नहीं खरीदने वाला…सब गांजा फूंक…’, रीवा सांसद जर्नादन मिश्रा के बयान पर क्यों मच गया बवाल?
रीवा: लैपटॉप राशि को लेकर सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर मचा बवाल
Rewa News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजधानी भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में प्रदेश के 94 हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को लैपटॉप की राशि वितरित की. रीवा में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्रा भी शामिल हुए. लैपटॉप की राशि को लेकर उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.
‘लैपटॉप नहीं खरीदेंगे… गांजा फूंक लेंगे…’
रीवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक विवादित बयान दे दिया, उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा लैपटॉप नहीं ले पाएगा बल्कि जो यह राशि मुख्यमंत्री द्वारा अंतरित की जा रही है, उनके पिता इस राशि को नशे में उड़ा देंगे. इसलिए बच्चों को उनसे लड़ कर लैपटॉप खरीदना होगा.
बघेली बोली में दिया बयान
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा लैपटॉप राशि के वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. उन्होंने बघेली बोली में भाषण देते हुए कहा, ‘एक ठे बाप लैपटॉप नहीं खरीदय वाला आय, उआ चोगी पी लेइ.’ हिंदी में इसका मतलब है कि कोई भी पिता अपने बेटे के लिए लैपटॉप नहीं खरीदेगा बल्कि वह इस पैसे से गांजा पी लेगा.
सांसद ने भाषण के दौरान सुनाया किस्सा
रीवा सांसद ने अपने संबोधन में उदाहरण देते हुए कहा कि मैं एक बार कहीं जा रहा था. मुझे एक लड़की पैदल जाती हुई नजर आई. मैं भी उस लड़की के स्कूल पहुंच गया. स्कूल के प्राचार्य और क्लास टीचर से मैंने जानकारी मांगी. मैंने उनसे पूछा बच्ची को साइकिल मिली या नहीं मिली. प्राचार्य और क्लास टीचर दोनों ने कहा छात्रा को साइकिल के पैसे मिल गए हैं.
ये भी पढ़ें: MP News: विधानसभा में बढ़ेगा हेमंत खंडेलवाल का कद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अब पहली पंक्ति में बैठेंगे
उन्होंने आगे बताया कि फिर मैं लड़की के घर पहुंच गया, जहां मुझे पता चला कि बच्ची की साइकिल के पैसे से लड़की के पिता ने शराब पी ली है. मैंने उसे धमकी दी थी कि अगर कल लड़की साइकिल से स्कूल नहीं आई तो, तुम्हें जेल भिजवा दूंगा. दूसरे दिन लड़की साइकिल मिल गई और वह स्कूल उसी से गई.