Shivpuri: सड़क हादसे में 2 महिला डॉक्टर्स की मौत, 4 चिकित्सकों की हालत गंभीर; उज्जैन जाते वक्त हुआ हादसा
शिवपुरी में भीषण सड़क हादसे में 2 महिला डॉक्टर की मौत हो गई जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए.
Shivpuri Doctor’s Death In Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में SUV पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें SUV सवार 2 डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि 4 डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. महाराष्ट्र से 6 डॉक्टर्स का समूह तीर्थ यात्रा पर निकला था. अयोध्या में दर्शन करने के बाद सभी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें: Shivpuri: शिवपुरी में सड़क हादसे में भाई-बहन समेत 3 की मौत, रॉन्ग साइड से आ रहे पिकअप और बाइक की सामने से टक्कर
विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी रोड का है. जहां पुलिया से टकराने से बाद डॉक्टरों से भरी SUV खाई में गिर गई. जिसमें एक महिला डॉक्टर चतन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 5 डॉक्टरों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाय गया. जिसमें नीलम पंडित (55) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाकी चार डॉक्टरों का इलाज जारी है. घायलों में उदय जोशी और उनकी पत्नी सीमा जोशी, सुबोध पंडित और अतुल आचार्य शामिल हैं.
तीर्थ यात्रा पर निकला था डॉक्टरों का समूह
उपमंडल पुलिस अधिकारी विजय यादव ने बताया कि महाराष्ट्र के 6 डॉक्टरों का समहू तीर्थ यात्रा के लिए निकला था. सभी डॉक्टर उत्तर प्रदेश जाकर अयोध्या में दर्शन कर चुके थे और उज्जैन में दर्शन करने जा रहे थे. तभी मध्य प्रदेश की तरफ आते समय गुना-शिवपुरी रोड पर कार पलटने से हादसा हो गया.