MP News: 73 हजार करोड़ की लागत से मध्य प्रदेश में बिछेगा सड़कों का जाल, 2 ग्रीनफील्ड हाईवे, एक हाईस्पीड कॉरिडोर की मिली सौगात

MP News: इंदौर से भोपाल के बीच भी ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा. इससे दोनों शहरों के बीच दूरी 160 किमी रह जाएगी. दोनों शहरों के बीच दूरी लगभग 200 किमी है. इस ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण में 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
Ujjain-Jaora Greenfield Expressway approved for ₹2418.47 crore to reduce Delhi-Mumbai travel time

सांकेतिक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कई प्रोजेक्ट्स संचालित किए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. ग्रीनफील्ड हाईवे, हाईस्पीड कॉरिडोर और सड़कों के नवीनीकरण के साथ लेन में वृद्धि की जा रही है. इससे सफर आसान, आरामदायक और समय को बचाने वाला बनेगा. राज्य के तीन बड़े शहरों को आपस में जोड़ने के पूरी तैयारी कर ली गई है.

भोपाल-जबलपुर के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड हाईवे

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 23 अगस्त को जबलपुर दौरे पर थे. उन्होंने यहां प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर की सौगात दी. मदन महल से दमोह नाका तक बने इस फ्लाईओवर की लंबाई 7 किमी है, जिसकी लागत 1100 करोड़ रुपये है. इसका नाम रानी दुर्गावती फ्लाईओवर रखा गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि जबलपुर से भोपाल के बीच ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा. ये 255 किमी लंबा होगा, जिसकी लागत लगभग 15 हजार करोड़ रुपये होगी.

इंदौर-भोपाल के बीच घटेगी दूरी

इंदौर से भोपाल के बीच भी ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा. इससे दोनों शहरों के बीच दूरी 160 किमी रह जाएगी. दोनों शहरों के बीच दूरी लगभग 200 किमी है. इस ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण में 12 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा सिवनी जिले के लखनादौन से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक हाईस्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके लिए 10 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं, ये 220 किमी लंबा होगा.

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस जिले में कट गए 10 हजार लाडली बहनों के नाम, नहीं मिलेगा योजना का लाभ, आप भी न करें ये गलती

वाराणसी-नागपुर हाईवे होगा 4 लेन कनेक्टिविटी

वाराणसी-नागपुर फोर लेन मध्य प्रदेश से हो गुजरता है. राज्य में इसकी लंबाई लंबाई लगभग 400 किमी है. इस हाईवे के संपूर्ण खंड को फोर लेन किया जाएगा. हिरन-सिंदूर खंड में नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के भाग का फोर लेन चौड़ीकरण और कटनी बाईपास का चौड़ीकरण करके 6 लेन किया जाएगा. इसके साथ ही 5,500 करोड़ रुपए की लागत से एक ‘टाइगर कॉरिडोर’ का निर्माण किया जाएगा. जबलपुर में ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें