मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर भोपाल में रूट डायवर्जन, 55 जिलों में होने वाले कार्यक्रम के गेस्ट की लिस्ट जारी
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर भोपाल में रूट डायवर्जन.
MP News: मध्य प्रदेश अपना स्थापना दिवस एक नवंबर को मना रहा है. स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शिरकत करेंगे. जबकि 55 जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों में सांसद, मंत्री और विधायक शामिल होंगे. 55 जिलों में स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने वाले अतिथियों की लिस्ट जारी हो गई है.
रीवा में राजेंद्र शुक्ल और बैतूल में हेमंत खंडेलवाल होंगे शामिल
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी 55 जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ग्वालियर में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल होंगे. रीवा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, बैतूल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल होंगे. इसी तरह अन्य जिलों में मंत्री, विधायक और सांसद कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

भोपाल में रहेगा रूट डायवर्जन
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी भोपाल में रूट डायवर्जन किया गया है. कोर्ट चौराहे से लाल परेड मैदान की ओर आने-जाने वाले सभी वाहन शाम 6ः00 बजे से लिंक रोड न-1 का उपयोग कर रोशनपुरा, बाणगंगा, पाॅलिटेक्निक चैराहा होकर आ-जा सकेंगे. भारत टाकिज से नये भोपाल की ओर आने वाले वाहन भारत टाकिज से शाम 6 बजे से जिंसी चैराहा, मैदामिल रोड, बोर्ड ऑफिस चैराहा से होकर लिंक रोड नंबर 1 या 2 का उपयोग कर आवागमन करेंगे.
वहीं रोशनपुरा से होकर पुराने भोपाल की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, पाॅलिटेक्निक चैराहा, रेतघाट, मोती मस्जिद, रायल मार्केट होकर आवागमन कर सकेंगे. जबकि पुराने भोपाल से कार्यक्रम में शामिल होने वाले रायल मार्केट, मोती मस्जिद, रेतघाट, पाॅलिटेक्निक चैराह, गांधीपार्क होकर कार्यक्रम में आ सकेंगे.
जबकि अतिविशिष्ट आमंत्रित वाहन पास धारी सत्कार द्वार होमगार्ड कार्यालय के सामने से प्रवेश कर लाल परेड पर वाहन पार्क करेंगे. वल्लभ भवन, एमपी नगर तिराहे, कोर्ट तिराहे की ओर से आने वाले दर्शकगण अपने-अपने वाहन जेल मुख्यालय अरेरा हिल्स अथवा एमव्हीएम काॅलेज रविन्द्र भवन पार्किग में वाहन पार्क कर विजय द्वार से प्रवेश करेंगे.