25 फरवरी से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा, इंदौर-भोपाल हाईवे पर सुबह 6 बजे से रहेगा डायवर्जन
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए इंदौर-भोपाल हाईवे पर रूट डायवर्ट
MahaShivratri: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व जाएगा. मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. हर साल की तरह इस बार भी सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा होने जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. इस कथा में शामिल होने के लिए देश भर से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.
25 फरवरी से 4 मार्च तक होगी कथा
सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से शिवमहापुराण कथा होने वाली है. यह 4 मार्च तक चलेगी. इस कथा में शामिल होने के लिए देश भर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ही व्यवस्था कर ली है.
इंदौर-भोपाल रूट पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक
25 फरवरी से यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सुबह 6 बजे से ही मार्ग परिवर्तित कर दिया जाएगा. भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर और ब्यावरा होते हुए तूमडा से इंदौर जाना होगा. वहीं इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन को देवास से ब्यावरा और श्यामपुर होकर भोपाल जाना होगा.
छोटे वाहन और यात्री बसों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया है. भोपाल से इंदौर जाने वाले छोटे वाहन सीहोर के क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर जाएंगे. इंदौर से भोपाल आने वाले वाहन इसी मार्ग से विपरीत दिशा में चलेंगे.
ये भी पढ़ें: एमपी में होगी धनवर्षा! अडानी ग्रुप 1.10 लाख करोड़, अवाडा ग्रुप 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा
इनके लिए अलग व्यवस्था नहीं
केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही सीधे हाईवे से जाने की अनुमति होगी. अन्य सभी वाहनों को डायवर्जन मार्ग से गुजरना होगा. यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए की गई है.
ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए रूट डायवर्ट किया गया
हर साल कुबेरेश्वर धाम में रूद्राक्ष महोत्सव मनाया जाता है. इस महोत्सव में फ्री में रूद्राक्ष बांटे जाते हैं. इन रूद्राक्ष को लेने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिसके कारण सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिलता है. इससे निपटने के लिए पहले ही रूट डायवर्ट की व्यवस्था की गई है.
इस साल नहीं बंटेंगे रूद्राक्ष
हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर कुबेरेश्वर धाम में मुफ्त में रूद्राक्ष बांटे जाते हैं. इसे लेने के लिए प्रदेश और देश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. भक्तों की भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम देखने को मिलता था. लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि रूद्राक्ष नहीं बांटे जाएंगे.