Bhopal: बड़े तालाब पर आज से 42वीं रोइंग चैंपियनशिप ; CM ने किया शुभारंभ, 25 राज्यों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

भोपाल में आज से 42वीं रोइंग चैंपियनशिप शुरू हो रही है. बड़े तालाब पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
Rowing Championship starts in Bhopal from today

भापोल में आज से नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ


42nd Rowing Championship: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 42वीं रोइंग चैंपियनशिप शुरू हो रही है. इस प्रतियोगिता में 25 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया..

500 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

भोपाल में आयोजित रोइंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 25 राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. 500 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इसके पहले रविवार को प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. सारंग ने कहा कि वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए यह महत्वपूर्ण टूर्नांमेंट है.

LED स्क्रीन पर लाइव होगा प्रसारण

रोइंग चैंपियनशिप का LED स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. शहर के प्रमुख चौराहों पर LED स्क्रीन लगाई गई है. जिससे LED स्क्रीन के जरिए शहर के लोग इस जलक्रीड़ा का आनंद ले पाएंगे. वहीं शहर में रोइंग चैंपियनशिप के शुरू होने से भोपाल वासियों में जबरदस्त उत्साह है. स्थानीय लोगों का कहना है कि झीलों के शहर में जल क्रीड़ा होना अत्यंत ही मनमोहक होगा.

सेना के प्रतिभागी भी लेंगे हिस्सा

3 से 7 मार्च तक होने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 27 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें 23 टीमें राज्यों की बाकी 4 टीमें सेना की होंगी. आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोलर बोर्ड से लगभग 500 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

इवेंट में खेलों की होगी विशेष प्रस्तुति

रोइंग टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर एमपी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की विशेष प्रस्तुति देंगे. खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से हमारे प्रदेश और शहर में वाटर खेलों की लोकप्रियता बढ़ेगी.

ज़रूर पढ़ें