MP News: उज्जैन में मौत के मुंह से बाहर आई महिला यात्री! चलती ट्रेन पर पैर फिसला, ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई जान
उज्जैन में चलती ट्रेन से पैर फिसलने के बाद स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवान ने महिला की जान बचाई.
MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ते समय महिला का पैर फिसल गया. महिला गाड़ी के नीचे जाने ही वाली थी, लेकिन तभी मौके पर मौजूद आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल की फुर्ती के कारण महिला की जान बच गई. आरपीएफ जवान ने तुरंत ही महिला को ट्रेन के नीचे जाने से बचा लिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
महिला को आईं मामूली चोटें
पूरा मामला उज्जैन रेलवे स्टेशन का है. यहां ट्रेन नंबर 19712 के रवाना होते समय एक महिला यात्री संजना यादव(48) चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. लेकिन तभी महिला का पैर फिसल गया. महिला कोच और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. इससे पहले कि महिला ट्रेन के नीचे जाती, खतरे को भांपते ही ट्रेन में एस्कॉर्टिंग ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामाश्रेय पाल ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए महिला को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इससे महिला की जान बच गई. महिला को इस दौरान मामूली चोटें आईं हैं. इसके बाद महिला यात्री को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
मध्य प्रदेश | उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया. सवारी गाड़ी संख्या 19712 के रवाना होने के दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गिर पड़ी.ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल रामाश्रेय पाल ने तुरंत साहस और सूझबूझ का… pic.twitter.com/hqz9IPIm1B
— Vistaar News (@VistaarNews) January 3, 2026
RPF जवान की हो रही तारीफ
आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल रामाश्रेय पाल की सूझबूझ से महिला यात्री की जान बच गई. महिला अब पूरी तरह सुरक्षित है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग हेड कांस्टेबल रामाश्रेय पाल की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि वो आरपीएफ जवान नहीं बल्कि महिला के लिए देवदूत बन कर आए थे.