‘संघ को 3 बार बैन लगाने की कोशिश कर चुके हैं, एक बार और करके देख लें’, खड़गे के बयान पर RSS का पलटवार

RSS on Kharge: दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, 'कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पहले के अनुभव से कुछ सीखना चाहिए. कांग्रेस पहले भी प्रयास कर चुकी है, लेकिन इसका जवाब न्यायालय समाज और लोगों ने दे दिया है.'
RSS chief executive Dattatreya Hosabale

संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले.

RSS vs Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ(RSS) को बैन करने वाले बयान पर सियासत गरमा गई है. वहीं आरएसएस ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है. आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि पहले भी कोशिश हो चुकी है, लेकिन समाज ने हमेशा संघ का साथ दिया.

‘कांग्रेस ने पहले भी 3 बार कोशिश की’

संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, ‘कांग्रेस पहले भी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की 3 बार कोशिश कर चुकी है. एक बार और करके देख ले. देश में ऐसे प्रयास कई बार हो चुके हैं. सिर्फ बैन करना चाहते हैं, या फिर बैन करने का कारण भी बताएंगे. संघ के कामों को सरकार और समाज ने स्वीकार किया है. आरएसएस राष्ट्र और संस्कृति के लिए काम करने वाला संगठन है.’

संघ के स्वयंसेवक हर पार्टी में हैं

सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, ‘संघ के स्वयंसेवक हर पार्टी में हैं, लेकिन बीजेपी में ज्यादा हैं. दूसरी पार्टी स्वयंसेवक को कम प्रवेश देती हैं. सरकार किसी की भी हो, हम सभी के साथ उठते बैठते हैं. आज सरकार में ज्यादा स्वयंसेवक हैं, इसलिए यहां ज्यादा बैठे हुए दिखाई देते हैं.’

‘खड़गे को पहले के अनुभव से कुछ सीखना चाहिए’

दत्तात्रेय होसबोले ने कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आगे कहा, ‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पहले के अनुभव से कुछ सीखना चाहिए. कांग्रेस पहले भी प्रयास कर चुकी है, लेकिन इसका जवाब न्यायालय समाज और लोगों ने दे दिया है. आपके प्रतिबंध की बात कह दी और प्रतिबंध लगा दिया ऐसा संभव नहीं है. प्रतिबंध लगाने का कोई ठोस कारण भी तो होना चाहिए. संघ लगातार देश की सुरक्षा, एकता, संस्कृति और समाज के लिए काम करने वाला संगठन है. ऐसे में कांग्रेस के अनुभवी नेता को प्रतिबंध लगाने की बात सोच समझ कर बोलनी चाहिए.’

‘धर्मांतरण रोकना और घर वापसी करवाना भी जरूरी’

जबलपुर में आरएसएस का 3 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले पहुंचे थे. यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए धर्मांतरण को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘देश मे बढ़ते धर्मांतरण पर संघ ने चर्चा की है. धर्मांतरण रोकना और घर वापसी करवाना भी जरूरी है. संघ देशभर में धर्म जागरण के कार्य कर रहा है. जनजातीय क्षेत्र में विशेष प्रयास होंगे. धर्मांतरण रोकने के लिए धर्म जागृति कार्य करेंगे. धर्म गुरुओं से समन्वय करके कार्य होंगे. घर वापसी के साथ धर्म जागरण का कार्य होगा. पंजाब में धर्मांतरण की बढ़ी समस्या है. साजिश के तहत धर्मांतरण हो रहा है. पंजाब में धर्मांतरण रोकने करेंगे विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं.’

ये भी पढे़ं: Ujjain News: समधी के साथ परवान चढ़ा इश्क, पति और दो बच्चों को छोड़कर फरार हुई महिला

ज़रूर पढ़ें