MP News: पुराने भोपाल से 3 हजार हिंदू परिवारों का पलायन, घर बेचकर दूसरी जगह शिफ्ट हुए, RSS सर्वे में बड़ा दावा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
RSS Survey: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में संघ का कहना है कि तीन दशकों में लगभग 3 हजार हिंदु परिवारों ने पुराने भोपाल के क्षेत्र को छोड़ दिया है. इनमें से कई परिवारों ने यहां से मकान बेचकर कहीं ओर पलायन कर गए हैं.
100 साल पूरे होने पर किया सर्वे
इस साल RSS को 100 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसके लिए देश के साथ ही मध्य प्रदेश के हर जिले में संघ सर्वे करा रहा है. सामाजिक स्तर पर 103 प्रकार की समस्याएं मध्य प्रांत क्षेत्र के जिलों में चिह्नित की गई हैं. हर जिले में ये समस्याएं अलग-अलग हैं. राजधानी भोपाल में कराए गए सर्वे में बताया गया है कि पुराने भोपाल क्षेत्र से करीब 3 हजार हिंदु परिवारों ने पलायन कर लिया है.
सर्वे में बताया कि जिन मकानों को हिंदुओं ने बेचा, उन्हें दूसरे समुदायों के लोगों ने खरीद लिया है. सामाजिक अध्ययन विदिशा विभाग के 56 व्यवसायियों की मदद से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट; छत के परखच्चे उड़े, अवैध तरीके से हो रही थी रिफिलिंग
‘पलायन चिंता का विषय है’
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के संघ चालक अशोक पांडेय ने मंगलवार यानी 25 मार्च को विश्व संवाद केंद्र में मीडिया को बताया कि पलायन चिंता का विषय है. आगे कहा कि एक साल में मध्य भारत क्षेत्र में संघ की 312 नई शाखाएं खुली हैं, जिससे कुल संख्या 3 हजार 384 हो गई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि RSS 2 अक्टूबर 2025 से 6 योजनाओं पर काम शुरू करेगा. जिनमें हिंदू सम्मेलन, सद्भाव बैठकें और पंच परिवर्तन शामिल हैं. 31 मई को भोपाल और इंदौर में अहिल्याबाई होल्कर जयंती पर बड़े आयोजन किए जाएंगे.
इन क्षेत्रों से हुआ सर्वाधिक पलायन
RSS के सर्वे में बताया गया है कि पुराने भोपाल क्षेत्र के शहाजहांनाबाद. मंगलवारा, बुधवारा, कोह-ए-फिजा, टीलाजमालपुरा, कबाड़खाना और सिंधी कॉलोनी में हिंदु परिवारों की संख्या घटी है.