Morena: धार्मिक मेले के मंच पर अश्लील डांस; थाना परिसर में हुआ था आयोजन, ASI से धक्का-मुक्की के बाद मोबाइल छीना

थाना परिसर में आयोजित धार्मिक मेले में अश्लील गानों पर डांस किया गया. इस दौरान बवाल हो गया. बीच-बचाव करने गए ASI के साथ भी धक्का-मुक्की हुई.
Ruckus during a religious event in the police station premises in Morena

मुरैना में थाना परिसर में अश्लील गानों पर डांस किया गया. इस दौरान ASI के साथ मारपीट की गई.

Morena Bawal: मुरैना के थाना परिसर में आयोजित एक धार्मिक मेले में अश्लील गानों पर डांस किया गया. अश्लील गानों पर जमकर ठुमके लगाए गए. इस दौरान विवाद हो गया. विवाद के बाद बीच-बचाव करने गए ASI के साथ धक्का-मुक्की की गई और मोबाइल छीना गया.

विस्तार से जानिए क्या है मामला

पूरा मामला अंबाह थाना परिसर का है. यहां हरदौल मेले आयोजन किया गया था. इसके बाद अश्लील गाने पर जमकर डांस हुआ. इस दौरान मेले के बाहर नगर पालिका अध्यक्ष पति की उपाध्यक्ष के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि अध्यक्ष पति ने अपने गनर के साथ मिलकर उपाध्यक्ष को पीट दिया. जिसके बाद थाना परिसर में जमकर बवाल हुआ.

ASI का मोबाइल छीना

नगर पालिका अध्यक्ष पति और उपाध्यक्ष के बीच मारपीट के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों को शांत करवाने गए ASI किशन सिंह के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई. आरोपियों ने ASI का मोबाइल भी छीन लिया.

नगर पालिका अध्यक्ष पति ने करवाया था आयोजन

नगर पालिका अध्यक्ष के पति जिनेश जैन ने मेले का आयोजन थाना परिसर में करवाया था. जिनेश जैन की थाना परिसर के पास स्थित चाय दुकान पर नगर पालिका उपाध्यक्ष उमेश जैन से किसी बात को लेकर बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान जिनेश जैन और उसके गनर ने उमेश जैन की जमकर पिटाई कर दी.

नगर पालिका अध्यक्ष पति पर केस दर्ज

वहीं मारपीट के बाद गर पालिका अध्यक्ष के पति जिनेश जैन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने जिनेश जैन और उनके गनर सहित 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों पर शासकीय काम में बाधा डालने और SC-ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

ज़रूर पढ़ें