MP News: कटनी के रुद्र कुमार स्केटिंग के जरिए 12 ज्योतिर्लिंग के करेंगे दर्शन, 9 हजार किमी का सफर तय होगा

MP News: कटनी के रहने वाले रुद्र कुमार पटेल ने 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने का मन बनाया है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया तो स्केटिंग से ही निकल पड़े
Rudra Kumar Patel of Katni will visit 12 Jyotirlingas by skating

कटनी के रुद्र कुमार पटेल 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन स्केटिंग से करेंगे

MP News: कहा जाता है कि अगर आपके अंदर कुछ करने का जुनून है तो आपको किसी भी काम को करने के लिए कोई रोक नहीं सकता. ऐसा ही कुछ करने का मन बनाया रुद्र कुमार पटेल ने जो कटनी जिले के रहने वाले हैं. पटेल स्केटिंग के जरिए धार्मिक स्थानों पर जाएंगे. तिरंगा लहराते हुए रुद्र कुमार प्रयागराज के महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगे

कटनी के रहने वाले रुद्र कुमार पटेल ने 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करने का मन बनाया है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यात्रा के लिए वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया तो स्केटिंग से ही निकल पड़े. महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर की यात्रा करने के बाद अब प्रयागराज के महाकुंभ के लिए रुद्र कुमार निकल पड़े हैं. लगभग 9 हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं.उनके पास ऐसी स्थिति नहीं है कि वह यह यात्रा किसी वाहन से कर सके इसलिए उन्होंने इसके लिए स्केटिंग को चुना. जिसमें केवल खाने का खर्च होता है और इस यात्रा में रास्ते में कई बार लोग मदद भी करते हैं. जहां कहीं रात हो जाती है तो रुक कर रात गुजार लेते हैं.

ये भी पढ़ें: CM Mohan Yadav In Podcast: सभी यादवों का संबंध यूपी से है, लाडली बहना योजना पर बोले- बंद करने का कोई निर्णय नहीं है

प्रयागराज से वाराणसी जाएंगे

रुद्र कुमार प्रयागराज के लिए निकले हैं. एक महीने प्रयागराज रुकने के बाद काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इस पूरी यात्रा का करने का प्रमुख उद्देश्य सनातन के धर्म की रक्षा करना, हिंदुओं को एकजुट करना तथा जातिवाद को खत्म करना है. बैग पर तिरंगा लहराते हुए रुद्र कुमार जहां से भी निकालते हैं. आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. गणतंत्र दिवस के ठीक पहले विंध्य क्षेत्र से जब गुजरते हैं तो माहौल देशभक्ति पूर्ण दिखने लगता है.

ज़रूर पढ़ें