MP News: 90 लाख की धोखाधड़ी मामले में फरार साध्वी लक्ष्मीदास गिरफ्तार, पहचान बदलकर नर्मदापुरम में रह रही थीं

chhindwara news: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के लोनीकला स्थित महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी एक प्रसिद्ध गुरु थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाना शुरू किया था. इसी बीच 17 अप्रैल 2023 को सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई
Accused Sadhvi Laxmi Das (file photo)

आरोपी साध्वी लक्ष्मीदास (फाइल तस्वीर)

MP News: छिंदवाड़ा पुलिस ने 90 लाख रुपये की धोखाधड़ी मामले में साध्वी लक्ष्मीदास को गिरफ्तार किया है. आरोपी साध्वी पहचान बदलकर नर्मदापुरम जिले के चंद्रकला गांव में धार्मिक अनुष्ठान के बहाने रह रही थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए साध्वी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने नाव से किया पीछा

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की विशेष टीम गांव में पहुंची तो वह शौच का बहाना बनाकर उसने नदी पार की और दूसरे गांव में छिप गई. पुलिस ने नाव से आरोपी साध्वी का पीछा किया और उसे चारों ओर से घेर लिया. पुलिस आरोपी को जिला कोर्ट में पेश करेगी.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के लोनीकला स्थित महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी एक प्रसिद्ध गुरु थे. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाना शुरू किया था. इसी बीच 17 अप्रैल 2023 को सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. इसके बाद रीना रघुवंशी यानी साध्वी लक्ष्मीदास ने अपने भाई हर्ष के साथ मिलकर एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दिया. दोनों ने बैंक से महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी के मोबाइल नंबर को हटाकर अपना मोबाइल नंबर जुड़वा लिया और नेट बैंकिंग के जरिए 90 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया. इस मामले में चौर्य पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई गई.

हाई कोर्ट ने खारिज की थी याचिका

कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी साध्वी लक्ष्मीदास ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली थी. इसी साल 19 मई को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज की थी. सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस लेने के बाद से आरोपी फरार थी.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का नव संकल्प शिविर, जीतू पटवारी बोले- सरकार को OBC आरक्षण लागू करना होगा, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा- उपराष्ट्रपति के इस्तीफे से अचंभित हूं

कौन है साध्वी लक्ष्मीदास ?

साध्वी लक्ष्मीदास का असली नाम रीना रघुवंशी है. खेजड़ा तिला गांव की रहने वाली हैं. रीना की पढ़ाई विदिशा से हुई. साल 2011 में नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री ली. लॉ की डिग्री प्राप्त करने से पहले ही 2010 में ही रीना ने महंत कनक बिहारी दास रघुवंशी से दीक्षा लेकर साध्वी लक्ष्मीदास बन गई थी.

ज़रूर पढ़ें