MP News: ‘समाधान ऑनलाइन’ में देरी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, 30 जुलाई को सीएम मोहन यादव करेंगे समीक्षा बैठक, फीडबैक भी लेंगे
CM डॉ मोहन यादव File Photo)
MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 30 जुलाई को समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. इस बैठक में अलग-अलग जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों से फीडबैक लिए जाएंगे. सीएम अधिकारियों से ये जानने की कोशिश करेंगे कि आम नागरिकों को समस्या का समाधान कैसे किया जाए.
अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
समाधान ऑनलाइन के माध्यम से दर्ज शिकायतों के निराकरण में देरी पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, सख्त एक्शन लिया जाएगा. ये कार्रवाई विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए है. इसके साथ ही शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि लंबित मामलों को तुरंत निपटाया जाए.
MP में ‘समाधान ऑनलाइन’ पर CM सख्त! शिकायतों में देरी पर अधिकारियों पर गिर सकती है गाज#SamadhanOnline #MadhyaPradeshNews #CMReviewMeeting #MPAdministration #mohanyadav #GovernanceAlert pic.twitter.com/HdqSOeBRiQ
— Vistaar News (@VistaarNews) July 27, 2025
सीएम पहले भी कर चुके हैं कार्रवाई
इसी साल जनवरी में मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन की बैठक की थी. इसके बाद शिकायत के निराकरण में देरी के लिए उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया था. वहीं एक अधिकारी की सेवा समाप्त कर दी थी. मुआवजा का निराकरण कर गुना जिले के एक पटवारी का निलंबलन किया था. वही दतिया जिला में भूमि आवंटन में देरी को लेकर सीएम ने पटवारी को निलंबित करने का आदेश दिया था. दोनों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था.
ये भी पढ़ें: MP News: ड्रग्स जिहाद के मुख्य आरोपी यासीन को घर लेकर पहुंची पुलिस, ली गई तलाशी, दो और पैडलर गिरफ्तार
पिछले साल भी सीएम ने विद्युत महाप्रंबधक समेत 11 अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए थे.