MP News: संजीव शमी बने स्पेशल DG, 1993 बैच के हैं IPS अधिकारी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

मध्य प्रदेश में IPS संजीव शमी को प्रमोट करके स्पेशल डीजी बनाया गया है. संजीव शमी 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें स्पेशल डीजी दूरसंचार पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
IPS Sanjeev Shami(File Photo)

IPS संजीव शमी(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश में IPS संजीव शमी को प्रमोट करके स्पेशल डीजी बनाया गया है. संजीव शमी 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं और उन्हें स्पेशल डीजी दूरसंचार पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे एक सितंबर से नई जिम्मेदारी संभालेंगे. इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

पवन कुमार श्रीवास्तव को दिया गया अतिरिक्त प्रभार

IPS संजीव शमी को को स्पेशल डीजी बनाया गया है. वहीं विशेष पुलिस महानिदेशक पवन कुमार श्रीवास्तव को तकनीकी सेवाएं भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है.

1993 बैच के ऑफिसर हैं संजीव शमी

IPS अफसर संजीव शमी को सरकार ने प्रमोशन दिया है. वे 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं. संजीव शमी सरकार ने स्पेशल डीजी दूरसंचार बनाया है. अब वे सोमवार यानी एक सितंबर से अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

एक और सीनियर IPS का जिक्र

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने शुक्रवार को एक और वरिष्ठ IPS अधिकारी का जिक्र किया है. उसमें IPS पवन कुमार श्रीवास्तव का नाम शामिल है. वे वर्तमान में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात हैं. अब उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

ये भी पढे़ं: MP News: जबलपुर में 41 किलो चांदी की बनी अनोखी गणेश प्रतिमा, हर दो साल में बढ़ता है वजन

ज़रूर पढ़ें