Satna: जैतवारा पुलिस थाने में हेड कॉन्स्टेबल पर हमला, फायरिंग के बाद आरोपी फरार, कांग्रेस ने साधा निशाना- एमपी में जंगलराज है

Satna News: सतना के जैतवारा पुलिस थाने में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को बदमाशों ने गोली मारी. गंभीर अवस्था में उन्हें रीवा रेफर किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश कर रही है
Satna: Miscreant opens fire on head constable in Jaitwara police station

सतना: जैतवारा पुलिस थाने में बदमाश ने प्रधान आरक्षक पर की फायरिंग

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. सोमवार यानी 28 अप्रैल की देर जैतवारा पुलिस थाने में तैनात प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.

क्या है पूरा मामला?

घायल प्रधान आरक्षक के भाई प्रशांत तिवारी ने विस्तार न्यूज़ को बताया कि मेरा भाई प्रिंस गर्ग जैतवारा पुलिस थाने में लगभग 5 महीने से पदस्थ हैं. प्रिंस सोमवार रात करीब 12.30 बजे थाने के बैरक के अंदर थे. आरोपी पच्चू उर्फ आदर्श शर्मा आया उसने गेट खटखटाया और दरवाजा खोलते ही सीने पर गोली मार दी.

आनन-फानन में उन्हें सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर्स ने बताया है कि फिलहाल घायल हेड कॉन्स्टेबल की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

आरोपी तलाश की जा रही है

घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है. अभी तक वजह सामने नहीं आ पाई है कि बदमाश ने हमला क्यों किया.

ये भी पढ़ें: Bhopal: हिंदू छात्राओं से रेप के मामले में आरोपियों को वकीलों ने कोर्ट में पीटा, भगवा गमछा पहनने पर भड़के थे

कांग्रेस ने साधा निशाना

सतना में प्रधान आरक्षक पर हमले को लेकर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज चल रहा है. गुंडों का राज चल रहा है. पहले राजधानी भोपाल में पुलिस पिटती हुई नजर आई थी, अब सतना में पुलिस पर थाने में हमला किया गया. उन्होंने आगे कहा कि ये घटना बताती है कि प्रदेश का गृह मंत्रालय पूरी तरह चिरनिद्रा में सोया हुआ है. जब थाने का ये हाल है तो जनता का क्या हाल होगा?

ज़रूर पढ़ें