Viral Video: अनोखे अंदाज में दिखे सांसद गणेश सिंह, ट्रैक्टर चलाया, खेत में की धान की रोपाई, वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. धान की रोपाई से पहले पानी से भरे खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं
Video of Satna MP Ganesh Singh is going viral

सतना सांसद गणेश सिंह का वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video पॉलीटिकल पार्टी और लीडर्स का नाम सामने आते ही सबसे पहले बयानबाजी और राजनीतिक तू-तू, मैं-मैं सामने आती है. संसद और विधानसभा में कई मुद्दों को लेकर माननीयों बहस करते हुए दिखाई देते हैं. विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करते हुए भी देखे जा सकते हैं. लेकिन नेताओं का एक और पक्ष होता है जो हमें अक्सर देखने को नहीं मिलता है. मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे खेत में ट्रैक्टर चला रहे हैं और धान की रोपाई भी कर रही हैं.

विधायक मधु भगत ने भी रोपाई की

सोशल मीडिया पर सतना से बीजेपी सांसद गणेश सिंह एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. धान की रोपाई से पहले पानी से भरे खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही खेत में धान की रोपाई कर रहे हैं.

वहीं दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के बालाघाट के परसवाड़ा से विधायक मधु भगत भी ट्रैक्टर चलाते और खेत में रोपाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों माननीयों का वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Indore-Ghaziabad Flight: इंदौर से गाजियाबाद के बीच सीधी उड़ान, 1.20 घंटे ट्रैवल टाइम, जानें क्या है शेड्यूल और किराया

सतना से 5 बार के सांसद हैं गणेश सिंह

गणेश सिंह सतना लोकसभा क्षेत्र से 5 बार के सांसद हैं. साल 2004 से संसद में सतना का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. वहीं मधु भगत की बात करें तो वे परसवाड़ा से कांग्रेस के दो बार के विधायक हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की बात करें तो 28 जुलाई से शुरू हो रहा है.

ज़रूर पढ़ें