Satna News: MLA सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, कोर्ट ने कहा- गिरफ्तार करके पेश किया जाए, जानें पूरा मामला

Satna News: चेक बाउंस के संबंध में विधायक को कई बार समन भेजे गए. कटनी जिला कोर्ट ने भी समन भेजा और न्यायालय में पेश होने के लिए कहा गया. लेकिन पेश नहीं हुए
Satna: Arrest warrant issued against Congress MLA Siddharth Kushwaha

सतना: कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Satna News: सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Siddharth Kushwaha )के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. विधायक पर चेक बाउंस का आरोप है. सतना के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. न्यायालय ने मामले की अगली तारीख 3 अप्रैल को दी है.

क्या है पूरा मामला?

सतना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. विधायक ने विजय कनकने को 1.25 लाख रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया था. सिद्धार्थ कुशवाहा के विधायक बनने के बाद बाद यह केस जबलपुर की विशेष अदालत में ट्रांसफर हो कर दिया गया था. कोर्ट की तारीखों में सिद्धार्थ कुशवाहा नहीं पहुंचते थे. यही कारण है कि अदालत ने पाया कि कटनी कोर्ट ने भी कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. लेकिन कुशवाहा कटनी या जबलपुर में एक भी बार कोर्ट में पेश नहीं हुए.

ये भी पढ़ें: बंदर और कुत्ते की अनोखी दोस्ती; दिनभर साथ खेलते हैं, एक-दूसरे के बिना खाना भी नहीं खाते

कई बार भेजे गए समन

चेक बाउंस के संबंध में विधायक को कई बार समन भेजे गए. कटनी जिला कोर्ट ने भी समन भेजा और न्यायालय में पेश होने के लिए कहा गया. लेकिन पेश नहीं हुए. इसके बाद साल 2016 में मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर पहुंचा. इसके बाद सुनवाई में दोषी पाए जाने के बाद समन जारी किया गया. पेश होने के लिए कहा गया. कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.

ज़रूर पढ़ें