‘मम्मी बचाओ…’ चिल्लाता रहा पति और कमरा बंद कर पीटती रही पत्नी, VIDEO वायरल

VIDEO: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक वीडियो सामने आया है. एक पत्नी कमरा बंद कर बुरी तरह पति को पीट रही है. वहीं पति 'मम्मी बचाओ-बचाओ' चिल्ला कर मदद की गुहार लगा रहा है.
satna_viral_news

वायरल वीडियो

VIDEO (विकास पांडे, सतना): महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, मारपीट और प्रताड़ना के कई मामले देखने-सुनने को मिलते हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. पति मां से मदद की गुहार लगाते हुए ‘मम्मी बचाओ-बचाओ’ चिल्ला रहा है, लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है.

कमरा बंद कर मारपीट

वायरल वीडियो सतना जिले सिंधी कैंप में रहने वाले युवक अंकित का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अंकित की पत्नी ज्योति पहले उसे जमीन में गिरा देती है. इसके बाद उसके साथ मारपीट करती है. इस दौरान अंकित अपनी मां से बचाने की गुहार लगा ता रहा.

कई महीने पुराना है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 3-4 महीने पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि जब बेटे की पिटाई देख मां कमरे से बाहर निकलकर बहू को फटकार लगाती है तो वह अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लेती है.

ये भी पढ़ें- ‘महाराज आपसे निवेदन है, कुछ मजबूरियां होगी लेकिन…’ भरे मंच पर ऊर्जा मंत्री ने Jyotiraditya Scindia से की विनती

4 साल पहले की थी लव मैरिज

जानकारी के मुताबिक अंकित और ज्योति ने करीब 4 साल पहले लव मैरिज की थी. शुरुआती कुछ महीने अच्छे बीते, लेकिन बाद में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. अंकित की सिंधी कैंप में मोबाइल की दुकान है.

पत्नी का आरोप- पति मारता-पीटता है

अंकित की पत्नी ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. ज्योति का आरोप है कि पति उसे मारता-पिटता है और पैसे नहीं देता है. वहीं, पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है. कोलगवां थाना पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है. साथ ही मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है.

ज़रूर पढ़ें