MP News: सतना में दो सहेलियां की बोरवेल के गड्ढे में डूबने से हुई मौत, धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा

MP News: हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में धान की रोपाई के दौरान ये घटना हुई. नागौद पुलिस थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि सलैयाहार निवासी छग्गू अहिरवार के परिवार के लोग हिलौंधा गांव के बीच स्थित एक खेत में धान की रोपाई के लिए गए थे.
Satna: Two friends died after drowning in a borewell

सतना: बोरवेल में डूबने से दो सहेलियों की हुई मौत

MP News: मध्य प्रदेश के सतना में दर्दनाक हादसा हो गया. हिलौंधा गांव में खेत के बीच में बने बोरवेल में दो सहेलियों की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

धान की रोपाई के दौरान हुआ हादसा

हादसे के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में धान की रोपाई के दौरान ये घटना हुई. नागौद पुलिस थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि सलैयाहार निवासी छग्गू अहिरवार के परिवार के लोग हिलौंधा गांव के बीच स्थित एक खेत में धान की रोपाई के लिए गए थे.

पानी भरने से नहीं दिखा बोरवेल

सतना और आसपास के इलाके में जोरदार बारिश का दौर जारी है. काा छग्गू अहिरवार की बेटी सोमवती (16 साल) और संतोष अहिरवार की बेटी दुर्गा (10 साल) भी खेत में पहुंचीं. पुलिस ने बताया कि बारिश होने की वजह से खेत में पानी भर गया, जिस कारण बोरवेल नहीं दिखा. इस वजह से दोनों सहेलियां डूब गईं.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का दुबई दौरा, निवेशकों से वन-टू-वन मुलाकात की, बोले- एमपी में व्यापार और निवेश की अपार संभावनाएं

इस घटना की जानकारी मिलते ही नागौद SDM जीतेन्द्र वर्मा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. रविवार यानी 13 जुलाई की रात लगभग 9.30 बजे सोमवती का शव बोरवेल से निकाल लिया गया, वहीं दुर्गा का शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया.

सहेली को बचाने गई, हुई हादसे का शिकार

एक सहेली का पैर फिसलने से सीधे बोरवेल के गड्ढे में जा गिरी. वहीं दूसरी सहेली उसे बचाने गई तो वह भी उसी बोरवेल में गिर गई. दोनों सहेलियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जेसीबी से गड्ढा किया गया. दो सहेलियों को बचाया ना जा सका.

ज़रूर पढ़ें