MP News: सावन का दूसरा सोमवार आज, बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार, राजसी सवारी में शामिल होंगे CM मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. बड़ी संख्या में भक्त महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज बाबा महाकाल की दूसरी राजसी सवारी निकाली जाएगी. इस सवारी में सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे
Ujjain: CM Mohan Yadav will join the royal procession of Baba Mahakal

उज्जैन: बाबा महाकाल की राजसी सवारी में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

MP News: सावन महीने के दूसरे सोमवार को देश के साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग शिवालयों में भक्तों का तांता लग रहा है. श्रद्धालु विभिन्न तरीकों से भगवान शिव की आराधना में जुटे हुए हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. बड़ी संख्या में भक्त महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. आज बाबा महाकाल की दूसरी राजसी सवारी निकाली जाएगी. इस सवारी में सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे.

बाबा महाकाल के मंदिर में विशेष पूजा

हिंदू मान्यता के अनुसार सावन सबसे पवित्र महीना होता है. सावन के दूसरे सोमवार पर आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई. भस्मारती के पहले बाबा का जलाभिषेक और पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमें दूध, दही, घी, शहद और फलों के रसों से स्नान कराया गया. अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराए गए. इसके बाद बाबा को भस्म चढाई गई.

भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई. भक्त आज के दिन का विशेष इंतजार करते हैं, इसलिए महाकाल के दरबार में सुबह से ही उत्साह और आनंद का माहौल है.

ये भी पढ़ें: MP News: आज से मांडू में शुरू हो रहा कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, विधायकों को सिखाए जाएंगे राजनीति से लेकर रणनीति के गुर

महाकाल की सवारी में शामिल होंगे सीएम

शाम 4 बजे राजाधिराज बाबा की सवारी भी निकाली जाएगी. मान्यता है कि अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में राजा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते है. बाबा महाकाल की दूसरी राजसी सवारी में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल होंगे. पहली सवारी के दौरान वे दुबई और स्पेन यात्रा पर थे.

ज़रूर पढ़ें